विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

Salman Khan आज मना रहे हैं अपना बर्थडे, जानिए 'सुल्‍तान' की टोन्‍ड बॉडी और फिटनेस का राज

Salman Khan का आज 54वां जन्मदिन है. अभिनेता अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान, जिन्हें हम सब सलमान खान के नाम से जानते हैं अपने डांस मूव्स, एक्शन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं.

Salman Khan आज मना रहे हैं अपना बर्थडे, जानिए 'सुल्‍तान' की टोन्‍ड बॉडी और फिटनेस का राज
Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है.

Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के 'दबंग' और 'टाइगर' सलमान खान आज 54 साल के हो गए हैं. अभिनेता अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान, जिन्हें हम सब सलमान खान (Salman Khan) के नाम से जानते हैं अपने डांस मूव्स, एक्शन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं. 54 की उम्र में भी सलमान का जादू कम नहीं हुआ है. सलमान फिटनेस को लेकर काफी सगज है, सूत्रों की मानें तो आमतौर पर सलमान बिना ट्रेनर या फिटनेस एक्सपर्ट के वर्कआउट करना पसंद करते हैं. तो चलिए आज भाईजान के जन्मदिन (Birthday) पर आपको बताते हैं उनकी फिटनेस से जुड़े कुछ राज. 

Say No To Hangovers: नए साल को बेरंग न कर दे हैंगओवर, जानिए घरेलू नुस्खे...

मुंबई के जाने माने ट्रेनर विनोद चन्ना हमें बताते हैं कि सलमान खान वास्तव में फिट रहना बेहद पसंद करते हैं. ट्रेनर विनोद ने हमें अभिनेता के वर्कआउट रूटीन को लेकर कुछ जानकारी दी हैं. विनोद कहते हैं, सलमान निश्चित रूप से एक स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली में विश्वास रखते हैं. 

सलमान की मस्कुलर बॉडी की झलक 'वांटेड', 'वीर', 'किक', 'एक था टाइगर' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में देखी गई थी. जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, शिल्पा शेट्टी और हर्षवर्धन राणे को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके विनोद चन्ना कहते हैं, सलमान खान को साइकिल चलाना बहुत पसंद है और अकसर उन्हें बांद्रा की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. वह लगभग दस से बीस किलोमीटर तक आसानी से साइकिल चला सकते हैं. जब वह दिन में वर्कआउट के लिए समय नहीं निकाल पाते, तो साइकिल चलाना पसंद करते हैं. इसके अलावा, अभिनेता वर्कआउट के दौरान मौज-मस्‍ती करना भी काफी पसंद करते हैं. जी हां, अगर सलमान को किसी पार्टी के लिए अपने फार्महाउस पर जाना होता है तो वह साइकिल पर जाना पसंद करते हैं.

Winter Health: सर्दियों में ठंडा पानी पीने से होती है कब्ज! हार्ट अटैक का भी खतरा

Health Benefits of Running: रोजाना दौड़ने के होते हैं कई शानदार फायदे, बढ़ेगी इम्यूनिटी, घटेगा मोटापा, जानें रनिंग करने का तरीका 

बीते साल विनोद ने हमें बताया था कि, सलमान अपना वर्कआउट सेशन कभी नहीं भूलते. सलमान हेल्‍दी डाइट लेते हैं और अपने रूटिन में फिटनेस के विभिन्न रूपों को शामिल करते  हैं, जैसे जोगिंग, रनिंग या ट्रेडमिल पर घंटों दौड़ना. विनोद कहते हैं, हार्ड वेट ट्रेनिंग सेशन सलमान को टोंड बॉडी और मजबूत मांसपेशियां का राज है. सलमान की कई एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्‍मों का श्रेय सामंजस्य और अनुशासन को दिया जा सकता है. ट्रेनर विनोद चन्ना कहते हैं, रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी जीवन के सभी क्षेत्रों में अत्यंत महत्वपूर्ण है. हेल्‍दी डाइट का पालन करने की तुलना में एक्‍सरसाइज करना ज्‍यादा जरूरी है.

स्ट्रिक्ट डाइट के अलावा, सलमान लगभग एक घंटे तक ट्रेडमिल पर जोगिंग करते हैं. यह उनके समर्पण, हार्ड एक्‍सरसाइज रूटिन और निरंतर प्रयास के कारण ही है कि वह आज भी एक्‍शन से भरपूर फिल्‍में करने में सक्षम हैं.

Happy Birthday Salman Khan!

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com