विज्ञापन

चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे? गिलोय का ये 4 नुस्खा Skin को रखेगा Hydrate और बेदाग...

Home remedy for glowing skin: गिलोय एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को डिटॉक्सिफाई करने, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने और नैचुरल चमक देने में मदद करता है...

चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे? गिलोय का ये 4 नुस्खा Skin को रखेगा Hydrate और बेदाग...
Beauty tips : मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करके चमकदार बनाने में मदद करता है.

Skin care tips : क्या आप भी दमकती और बेदाग त्वचा की चाह रखते हैं? लेकिन प्रदूषण, बिजी लाइफस्टाइल और केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण आपकी त्वचा की नैचुरल चमक खो गई है? तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आयुर्वेद में एक ऐसा चमत्कारी पौधा है, जो आपकी त्वचा को नया जीवन दे सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गिलोय की, जिसे संस्कृत में 'अमृता' या 'अमृतबेल' के नाम से जाना जाता है.

गिलोय को आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में भी बेहद फायदेमंद है. 

वैज्ञानिक रिसर्च भी इस बात की पुष्टि करता है कि गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और उसमें निखार लाते हैं. गिलोय का न सिर्फ सेवन फायदेमंद होता है, बल्कि इसे चेहरे पर लगाना भी बेहद असरदार होता है. ऐसे में आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं गिलोए को कैसे फेस पर अप्लाई करना है, आइए जानते हैं...

गिलोय पाउडर कच्चा दूध

अगर आपकी त्वचा मुरझाई हुई है, चेहरे पर दाग-धब्बे हैं या फिर मुहांसे बार-बार निकलते हैं, तो इसका सबसे आसान तरीका है गिलोय के पाउडर को कच्चे दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 

ऐसा करने से कुछ दिनों में त्वचा का रंग निखरने लगता है. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को सॉफ्ट करता है और गिलोय की औषधीय ताकत उसे भीतर से ठीक करती है.

गिलोय पाउडर और गुलाब जल

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो गिलोय पाउडर में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक लगाएं. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं.

गिलोए का पेस्ट

गिलोय की मुलायम लकड़ी को पानी के साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से भी जबरदस्त फायदे मिलते हैं. पुराने समय में गांवों में महिलाएं गिलोय की लकड़ी को सिलबट्टे पर घिसकर चेहरे पर लगाती थीं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे त्वचा से गंदगी और बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं, साथ ही लाल चकत्ते या खुजली भी धीरे-धीरे ठीक हो जाती है.

गिलोए और एलोवेरा जैल

इसके अलावा, जिनकी त्वचा बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है या बार-बार मुहांसे निकलते हैं, वे गिलोय के ताजे तने के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं. एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जबकि गिलोय त्वचा को संक्रमण से बचाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com