विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

Foods To Avoid With Milk: Consuming These Foods With Milk Can Be Fatal, Unknowingly You Are Not Doing This Mistake, Know Here

Right Ways To Consume Milk: दूध को कंप्लीट फूड भी इसके इन्हीं गुणों की वजह से कहा जाता है. हालांकि इन गुणों के बावजूद दूध पीना नुकसानदेह हो सकता है, अगर आप कुछ बातों को इग्नोर करते हैं. दरअसल, कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बाद दूध पीना बेहद नुकसानदेह हो सकता है.

Foods To Avoid With  Milk: Consuming These Foods With Milk Can Be Fatal, Unknowingly You Are Not Doing This Mistake, Know Here
Forbidden Combination: दूध के साथ कभी भी मछली खाने की सलाह नहीं दी जाती है.

What Food To Avoid With Milk: प्रोटीन, विटामिन्स और कैल्शियम से भरपूर दूध सेहत के लिए फायदों से भरपूर होता है. दूध को कंप्लीट फूड भी इसके इन्हीं गुणों की वजह से कहा जाता है. हालांकि इन गुणों के बावजूद दूध पीना नुकसानदायक हो सकता है, अगर आप कुछ बातों को इग्नोर करते हैं. दरअसल, कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बाद दूध पीना बेहद नुकसानदेह हो सकता है. आइए जानते हैं कि किन चीजों के साथ या फिर बाद में दूध नहीं पीना चाहिए.

दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? | What Should Not Be Eaten With Milk?

1) मछली

मछली खाने के बाद कभी भी दूध नहीं पीना चाहिए. इससे स्किन से जुड़ी समस्या होने का डर रहता है. इसके साथ ही मछली खाने के कुछ समय पहले या बाद में दूध पीने से पाचन से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है.

Periods Pain और मेंस्ट्रुअल क्रैम्प से छुटकारा पाने के लिए Kitchen में मौजूद ये 5 फूड्स हैं लाजवाब, तुरंत मिलती है राहत

2) मूली

दूध पीने के तुरंत बाद मूली भी नहीं खाना चाहिए. इससे पाचन में दिक्कत आ सकती है. वहीं स्किन की से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है, आप ऐसी परेशानी से बचना चाहते है तो मूली के बाद दूध न पीएं.

3) चिकन या मटन

मांस खाने के बाद दूध पीने से गैस, सूजन, बेचैनी, पेट में दर्द, मतली, एसिड रिफ्लक्स, सीने में जलन, अल्सर जैसी कई समस्याएं हो सकती है. दूध और मांस दोनों ही प्रोटीन के स्रोत हैं और दोनों के संयोजन से सिस्टम धीमा हो जाता है और एसिड रिफ्लक्स हो सकता है.

जानिए नॉर्मल डिलीवरी के फायदे, बच्चे को नेचुरल तरीके से देना चाहती हैं जन्म तो फॉलो करें ये टिप्स

4) तरबूज या खरबूज

तरबूज या खरबूज खाने के बाद भी दूध नहीं पीना चाहिए. तरबूज-खरबूज को दूध के साथ मिलाने से पाचन संबंधी समस्याएं और विषाक्त पदार्थ का निर्माण हो सकता है, जिससे उल्टी या दस्त हो सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com