ये 5 गलतियां तेजी से बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड शुगर लेवल, जानें कैसे करें Diabetes को कंट्रोल!

Common Diabetes Mistakes: डायबिटीज आपके ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को प्रभावित करता है. अगर आप एक मधुमेह रोगी (Diabetic Patients) हैं तो आपको अपने ब्लड. शुगर लेवल (Blood Sugar Level) की जांच करवाते रहने की जरूरत है. ब्लड शुगर का अनकंट्रोल होना कई बीमारियों को जन्म दे सकता है.

ये 5 गलतियां तेजी से बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड शुगर लेवल, जानें कैसे करें Diabetes को कंट्रोल!

Diabetes Management: डायबिटीज के रोगियों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना जरूरी होता है

खास बातें

  • डायबिटीज (Diabetes) में ये पांच गलतियां पड़ सकती हैं भारी.
  • करेंगे ये पांच गलतियां तो तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल.
  • जानें कैसे करें डायबिज और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल.

Biggest Diabetics Mistakes: डायबिटीज आपके ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को प्रभावित करता है. अगर आप एक मधुमेह रोगी (Diabetic Patients) हैं तो आपको अपने ब्लड. शुगर लेवल (Blood Sugar Level) की जांच करवाते रहने की जरूरत है. ब्लड शुगर का अनकंट्रोल होना कई बीमारियों को जन्म दे सकता है. डायबिटीज से बचाव (Diabetes Prevention) के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी डाइट (Diet) में बदलाव करना. लेकिन, इस बदलाव के दौरान आप कई गलतियां कर बैठते हैं. जो आपके लिए खतरनाक हो सकती है. ऐसे में आपको अपने शुगर लेवल (Sugar Level) की निगरानी करने की जरूरत होती है. डायबिटीज में की गई गलतियां आपके लिए नुकसानदायक तो होती ही हैं साथ आपके डायबिटीज और भी विक्रराल बना सकती है. आखिर कौन सी हैं वह गलतियां जो एक डायबिटीज डाइट (Diabetes Diet) में बदलाव करते हुए करता है. क्या आपने भी अपने आहार में कुछ बदलाव किए हैं. अगर हां तो हो जाइए सावधान कहीं आपने ये गलतियां तो नहीं कर ली हैं. ऐसे कई कारण हैं जो आपके ब्लड शुगर (Blood Sugar) को बढ़ा सकते हैं.

डायबिटीज में कंट्रोल करने के लिए न करें ये गलतियां | Common Diabetes Mistakes

1. ब्रेकफास्ट न करना

अगर आप डाइबिटीज के रोगी हैं तो आपको सुबह का नाश्ता करना काफी जरूरी हो जाता है. समय की कमी के कारण हम अक्सर नाश्ता छोड़ देते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकता है. ज्यादा लोग समय की कमी या दूसरे कारणों के कारण नाश्ता नहीं कर पाते हैं. सुबह का नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण खाना होता है. नाश्ता न करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है. 

एसिडिटी के लिए रामबाण इलाज हैं ये तीन योगासन, चुटकियों में हवा होगी पेट की गैस! जानें आसन करने का तरीका

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये आयुर्वेदिक टिप्स हैं कमाल, तेजी से बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी! 

7ac9hhgDiabetes Mistakes: नाश्ता स्किप करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

भारत में कोरोनावायरस से 6 और लोग संक्रमित, संख्या बढ़कर 40 हुई, दुनिया भर में अब तक 1 लाख से ज्यादा मामले मिले

2. हेल्दी डाइट लेना

डाइबिटीज में आपका आहार ही आपके ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करता है. अगर आप एक डायबिटीज के रोगी हैं तो आपको अपनी डाइट के बारे में सोचना चाहिए. ब्लड शुगर लेवल में बड़े उतार-चढ़ाव से बचने के लिए अपने आहार में बदलाव करना जरूरी है. अपनी डाइट में ऐसे चीजों को शामिल करें जो स्वाभाविक रूप से डायबिटीज को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

आसानी से बनने वाले इस वेट लॉस सूप को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं Body Fat!

3. जांच करनी है जरूरी

एक डायबिटीज रोगी के लिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना काफी जरूरी है. ब्लड शुगर लेवल को समय पर नियंत्रित करने की जरूरत होती है. अगर आप उपने ब्लड शुगर में निरंतर वृद्धि देखते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. ब्लड शुगर के स्तर में बड़े उतार-चढ़ाव को कभी भी नजरअंदाज न करें.

पीठ दर्द से हैं परेशान, तो कमर दर्द के लिए ये पांच एक्सरसाइज हैं रामबाण इलाज, जल्द मिलेगा आराम!

73uhm2eoDiabetes Mistakes: डायबिटीज के रोगी को ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाते रहनी चाहिए

पेट की गैस, किडनी रोगों, वजन घटाने, पेट की चर्बी कम करने के लिए असरदार है कागासन! जानें आसन करने का तरीका

4. पर्याप्त नींद न लेना

जिस तरह की हमारी दिचर्या हो गई है इससे हमारा ब्लड शुगर लेवल लगातार बढ़ता ही जाता है खासकर तब जब हम अच्छी नींद नहीं लेते हैं. नेशनल स्लीप फाउंडेशन (NSF) के अनुसार, कम सोने से ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि हो सकती है. इसलिए, मधुमेह रोगियों को अपने सोने के तरीके को बदलना काफी जरूरी है.

ब्लड प्रेशर के खतरे को कम करता है अखरोट, जानें आखरोट के फायदों के बारे में...

और खबरों के लिए क्लिक करें 

Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...

नेचुरल तरीके से वजन घटाने के लिए कमाल है नारियल का तेल, Body Fat के साथ आसानी से घटाएगा पेट की चर्बी!

क्या है गर्भधारण करने की सही उम्र , 30 के बाद बेबी प्लानिंग और Complications

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच

शानदार हैं ये तेजी से वजन बढ़ाने के उपाय, अपनाएंगे 5 टिप्स तो मिलेगी हेल्दी बॉडी और कमाल की पर्सनालिटी!

होली और कोरोना वायरस का खतरा? Doctor ने बताए सेफ होली के 10 ट‍िप्‍स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बच्चों को बार-बार बीमार होने से बचाना है तो, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 कमाल के टिप्स