विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 11, 2023

First Aid for Anaphylaxis: इस खतरनाक एलर्जी के लक्षण दिखें तो तुरंत शुरू कर दें फर्स्ट एड, जान लें सही तरीका

जिन लोगों को एलर्जी की दिक्कत होती है उनमें एलर्जी वाली चीजों के संपर्क में आने के तुरंत बाद  एनाफाइलेक्सिस सामने आ सकता है. यहां जानें इस खतरनाक एलर्जी के लक्षण.

Read Time: 3 mins
First Aid for Anaphylaxis: इस खतरनाक एलर्जी के लक्षण दिखें तो तुरंत शुरू कर दें फर्स्ट एड, जान लें सही तरीका
एनाफाइलेक्सिस होने पर फर्स्ट एड के लिए क्या कर ना चाहिए जानिए.

एनाफिलेक्सिस या तीव्रग्राहिता एक तरह का भयानक एलर्जिक रिएक्शन है जो लाइफ के लिए खतरा हो सकता है. इसके कारण सदमा, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट या सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जिन लोगों को एलर्जी की समस्या होती है उनमें एलर्जी वाली चीज के संपर्क में आने के तुरंत बाद एनाफाइलेक्सिस सामने आ सकता है. कुछ मामलों में इसमें देरी संभव है और कुछ मामलों में यह बगैर ट्रिगर के भी पैदा हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं एनाफाइलेक्सिस के लक्षण और एनाफाइलेक्सिस होने पर फर्स्ट एड के लिए क्या करना चाहिए.

एनाफाइलैक्सिस के लक्षण दिखें तो क्या करें? (What to do if you have symptoms of anaphylaxis?)

  • तत्काल आपातकालीन नंबर 911 पर या लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें.
  • पीड़ित से पूछे क्या उसके पास एलर्जी अटैक के उपचार के लिए एपिनेफ्रिन ऑटोइंजेक्टर है.
  • अगर पीड़ित के पास एपिनेफ्रिन ऑटोइंजेक्टर है तो उपचार के लिए उसे इंजेक्ट करने में मदद करनी चाहिए, सामान्य तौर पर एपिनेफ्रिन ऑटोइंजेक्टर को पीड़ित की थाइज पर प्रेस करना पड़ता है.
  • पीड़ित को सीधा, चेहरा ऊपर की ओर करके लिटा देना चाहिए और शांत रहने के लिए कहना चाहिए
  • पीड़ित के कपड़े ढीले कर देने चाहिए और उसे कंबल से ढक देना चाहिए. साथ ही पीने के लिए कुछ नहीं देना चाहिए.
  • अगर पीड़ित को उल्टी या मुंह से ब्लीडिंग हो रही हो तो उसे करवट से लिटाना चाहिए.
  • अगर पीड़ित में कोई हरकत नहीं हो रही हो तो सीपीआर देना शुरू करना चाहिए.
  • लक्षणों के कम होने पर भी इमरजेंसी ट्रीटमेंट करवाना चाहिए. लक्षणों के फिर से उभरने का खतरा होता है.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जिनमें एनफलेक्सिस के लक्षण नजर आ रहे हों तो लक्षणों में सुधार का इंतजार करने के बजाए तत्काल इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू करना चाहिए. गंभीर मामलों में उपचार शुरू नहीं होने पर आधे से एक घंटे में मौत हो सकती है. एंटीहिस्टामिन पिल्स जैसे डिफेनहाइड्रामाइन एनाफाइलेक्सिस के उपचार के लिए पर्याप्त नहीं मानी जाती हैं. यह लक्षणों को कम कर सकता है लेकिन गंभीर मामलों में इसका असर बहुत धीमी गति से होता है.

एनाफाइलैक्सिस के लक्षण (Symptoms of Anaphylaxis)

  • पित्त, खुजली, चमक या रंग में बदलाव दिख सकता है.
  • चेहरे, आंखों, ओंठ और गर्दन पर सूजन हो सकती है.
  • एयरवेज के सिकुड़ने के कारण सांस लेने और निगलने में परेशानी आ सकती है.
  • पल्स कमजोर और तेज हो सकते हैं.
  • उल्टी, चक्कर और डायरिया की परेशानी हो सकती है.
  • चक्कर आ सकते हैं या बेहोश हो सकते हैं.

Glowing Skin Home Remedies | चेहरे पर 7 दिन लगा लें ये 5 चीजें,10 दिन में निखार देखें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चों में भी बढ़ रही है शुगर की बीमारी, जानिए बच्चों में होने वाली डायबिटीज का कारण और बचाव के तरीके
First Aid for Anaphylaxis: इस खतरनाक एलर्जी के लक्षण दिखें तो तुरंत शुरू कर दें फर्स्ट एड, जान लें सही तरीका
जिनक बीपी कंट्रोल नहीं रहता, वे लोग सुबह करें बस ये एक काम, फिर हमेशा काबू में रहेगा ब्लड प्रेशर लेवल
Next Article
जिनक बीपी कंट्रोल नहीं रहता, वे लोग सुबह करें बस ये एक काम, फिर हमेशा काबू में रहेगा ब्लड प्रेशर लेवल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com