कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. केरल में हाल ही में मामलों में उछाल देखा गया है. कोविड के नए सब-वैरिएंट JN.1 (sub-variant JN.1) को लेकर चिंता बढ़ती जा रहा है. यह नया वैरिएंट हाल ही में केरल में पाया गया था. JN.1 वैरिएंट SARS-CoV-2 का एक सब-वैरिएंट है. इस वैरिएंट को ओमीक्रॉन फैमिली का माना जा रहा है. कर्नाटक में कोविड-19 सब-वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने के बीच राज्य के निजी स्कूलों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हेल्थ गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए कहा गया है. देश भर में अब तक JN.1 सब-वेरिएंट के कुल 21 कोविड-19 मामलों का पता चला है. आखिर क्या है ये नया वैरिएंट और कितना खतरनाक है साथ ही कौन से लोगों को इससे ज्यादा खतरा है? यहां जानिए एक-एक करके.
कोविड सब-वैरिएंट JN.1 क्या है?
यह बीए.2.86 वर्जन का वंशज है. हालांकि यह पूरी तरह से नया नहीं है, विश्व स्तर पर इसका पहला मामला इस साल जनवरी की शुरुआत में पाया गया था, और तब से यह अमेरिका, कुछ यूरोपीय देशों, सिंगापुर, चीन और अब भारत में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: New Covid Cases In India: भारत में मिले कोविड के 594 नए मरीज, 6 लोगों की मौत
सब-वेरिएंट JN.1 के लक्षण क्या हैं?
जेएन.1 के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द कुछ मामलों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं शामिल हैं. कुछ रोगियों को सांस लेने में कठिनाई का भी अनुभव हो सकता है. लक्षण आमतौर पर 4-5 दिनों के भीतर सुधार हो जाते हैं.
सब-वेरिएंट JN.1 कितना खतरनाक है?
अभी तक, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दर्शाता हो कि JN.1 अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर है. शुरूआती जानकारियों से पता चलता है कि इसमें मृत्यु दर या गंभीरता का कोई ज्यादा खतरा नहीं है. हालांकि, इसके व्यवहार को पूरी तरह से समझने के लिए आगे का शोध आवश्यक है.
JN.1 के प्रसार को रोकने के लिए क्या सावधानियां बरती जा सकती हैं?
संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जैसी सभी सावधानियों का पालन करना जरूरी है.
किन लोगों को वायरस से ज्यादा खतरा?
60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या जो डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर, क्रोनिक किडनी रोग, हार्ट डिजीज और लिवर रोग जैसी कंडिशन से पीड़ित हैं उनको किसी भी वायरस और इंफेक्शन का ज्यादा खतरा होता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं