विज्ञापन

प्री-डायबिटीज में सोने से पहले एवोकाडो खाना फायदेमंद, बैलेंस लेवल पर आने लगता है शुगर, स्टडी में खुलासा

Avocado For Prediabetes: रात को एवोकाडो खाने से शरीर में फैट के मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है और अगली सुबह मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर रहती है. इसका मतलब है कि शरीर एनर्जी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है.

प्री-डायबिटीज में सोने से पहले एवोकाडो खाना फायदेमंद, बैलेंस लेवल पर आने लगता है शुगर, स्टडी में खुलासा
प्री-डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर लेवल सामान्य से थोड़ा ज्यादा होता है.

Avocado For Prediabetes: डायबिटीज में डाइट का खास ख्याल रखना होता है. हमेशा लो शुगर, लो फैट और हाई फाइबर वाली चीजों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है.  प्री-डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर लेवल सामान्य से थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन डायबिटीज की श्रेणी में नहीं आता. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह टाइप-2 डायबिटीज में बदल सकता है. ऐसे में खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव बेहद जरूरी हो जाता है.

एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि सोने से पहले एवोकाडो खाने से प्री-डायबिटीज वाले लोगों को फायदा हो सकता है. इस अध्ययन के अनुसार, रात को एवोकाडो खाने से शरीर में फैट के मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है और अगली सुबह मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर रहती है. इसका मतलब है कि शरीर एनर्जी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: अल्ट्रा प्रोसेस्ड चीजों की तुलना में कम प्रोसेस्ड, घर पर बना खाना खाने से दोगुनी तेजी से कम होता है वजन : स्टडी

एवोकाडो क्यों है खास?

  • एवोकाडो में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते.
  • इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जिससे पाचन बेहतर होता है.
  • यह ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है.
  • एवोकाडो में विटामिन ई, सी, बी6 और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं.

रात को एवोकाडो खाने के फायदे (Benefits of Eating Avocado At Night)

  • रात को एवोकाडो खाने से नींद के दौरान शरीर की चर्बी को बेहतर तरीके से प्रोसेस किया जाता है.
  • इससे अगली सुबह इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार हो सकता है.
  • मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर होने से वजन कंट्रोल रहता है और डायबिटीज का खतरा कम होता है.

इन बातों का रखें ध्यान:

  • एवोकाडो को सीमित मात्रा में ही खाएं, ज्यादा खाने से कैलोरी बढ़ सकती है.
  • इसे सलाद, स्मूदी या सीधे काटकर खाया जा सकता है.
  • अगर किसी को एवोकाडो से एलर्जी है, तो इसका सेवन न करें.

अगर आप प्री-डायबिटीज से जूझ रहे हैं, तो एवोकाडो को अपनी डाइट में शामिल करना एक अच्छा स्टेप हो सकता है. खासकर रात को सोने से पहले. यह एक छोटा लेकिन असरदार बदलाव है जो आपकी मेटाबॉलिक हेल्थ को सपोर्ट कर सकता है और डायबिटीज के खतरे को कम कर सकता है. लेकिन, किसी भी बदलाव से पहले डॉक्टर या डाइटिशियन से सलाह लेना जरूरी है.

How to Control Constipation: गैस, अपच, अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com