एक नए शोध के अनुसार 10-17 साल की आयु के टीनएजर में ईटिंग डिसऑर्डर के लिए अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही यंग एडल्ट्स और ओल्डर एडल्ट्स के बीच भी ये समस्या देखी गई है. निष्कर्ष सीएमएजे (कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल) में प्रकाशित हुए थे. आईसीईएस डेटा का उपयोग करते हुए, शोधकर्ताओं ने टीनएजर्स (10-17 साल), यंग एडल्ट्स (18-26 साल), एडल्ट्स (27-40 साल), और ओल्डर एडल्ट्स (41-) में ईटिंग डिसऑर्डर के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होने की संख्या की तुलना की गई. महामारी से पहले और उसके दौरान (1 जनवरी, 2017 से 29 फरवरी, 2020).
द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन (सिककिड्स) में एडोलसेंट मेडिसिन स्पेशलिस्ट और आईसीईएस, टोरंटो, ओंटारियो में इसिस्टेंट साइंटिस्ट और को-ऑथर डॉ. एलेन टूलानी ने कहा, "जोखिम कारकों में आइसोलेशन, सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताना, परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना, देखभाल तक पहुंच में कमी और इंफेक्शन का डर शामिल है."
ये भी पढ़ें: सफेद होते बाल बन गए हैं सिरदर्द, जानिए 5 आयुर्वेदिक उपाय जो बालों को कर देंगे जेट ब्लैक
ईटिंग डिसऑर्डर की बढ़ोत्तरी में योगदान देने वाले कारकों में जिम के बंद होने और फिजिकल एक्टिविटी के अन्य अवसरों और घरेलू तनाव के साथ हेल्थ और एक्सरसाइज के बारे में चिंता शामिल है.
लेखक टीनएजर्स और एडल्ट के लिए ईटिंग डिसऑर्डर में निरंतर शोध की सलाह देते हैं.
"हमारे कॉन्क्लूजन कई एज ग्रुप्स में ईटिंग डिसऑर्डर के लिए केयर सर्विस के उपयोग में बड़ा अंतर दिखाते हैं. ये मेंटल हेल्थ रिसोर्सेज को अलॉट करने और टीनएजर्स और एडल्ट दोनों के ईटिंग डिसऑर्डर के लिए सिस्टम कैपेसिटी और रिसोर्सेज को बढ़ाने के लिए एक पर्सपेक्टिव की जरूरत पर प्रकाश डालता है, डॉ. टूलानी ने कहा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं