
Benefits Of Eating Ghee Daily: दाल चावल हो या फिर गरम रोटियां जब तक इनमें ऊपर से घी न डाला जाए खाने का स्वाद नहीं आता. इसका स्वाद और सुगंध दोनों ही लाजवाब होते हैं. आज के समय में वजन बढ़ने, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों के डर से लोग घी से दूरी बनाने लगे हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं सही मात्रा में इसका सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद विटामिन्स और हेल्दी फैट्स न केवल शरीर को ऊर्जा देते हैं, बल्कि पाचन, त्वचा और हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए इस स्टोरी में जानते हैं देसी घी को खाने में शामिल करने से क्या फायदे हो सकते हैं और किन लोगों को इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए.
देसी घी खाने के क्या फायदे हैं?
पाचन: देसी घी का सेवन पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है और कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं. रोजाना एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच घी मिलाकर पीने से पेट को ठीक रखा जा सकता है. अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं तो यह उपाय आपकी मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: 24 में से 22 घंटे फोन पर रहते हैं? आंखों की रोशनी बढ़ाने के देसी उपाय...
रोग प्रतिरोधक क्षमता: देसी घी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फैट सॉल्युबल विटामिन्स जैसे ए, दी, ई और के पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं और शरीर को मौसमी बीमारियों से दूर रख सकते हैं. नियमित रूप से घी का सेवन इम्यूनिटी बूस्टर का काम कर सकता है.
हड्डियां: घी में विटामिन डी की मात्रा ज्यादा होती है, जो हड्डियों की हेल्थ के लिए लाभदायक है. यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बेहतर करता है, जिससे हड्डियां मजबूत रहती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों को दूर रखा जा सकता है. अगर आप हड्डियों की समस्या से परेशान रहते हैं तो घी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
स्किन: घी शरीर के अंदर से नमी बनाए रखता है जिससे त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहती है. अगर आप ड्राई स्किन, झुर्रियों और फटे होंठों की समस्या से परेशान रहते हैं, घी का सेवन आपकी इन दिक्कतों को आसानी से दूर कर सकता है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं