नि:संतानता का इलाज (Treatment Of Childlessness) करा रही 30 वर्षीय विवाहिता की सर्जरी (Surgery) के दौरान उसके गर्भाशय (Uterus) से 57 छोटी-बड़ी गांठें निकलने पर ऑपरेशन कर रही डॉक्टरों की टीम हैरत में पड़ गई. घटना मध्यप्रदेश की है. शासकीय महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल (एमवायएच) के स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमेन भट्टाचार्जी ने बताया कि यह महिला शादी के 10 साल बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी.
जब अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी करायी, तो उसके गर्भाशय में बड़ी संख्या में गांठें होने की बात पता चली. उन्होंने बताया कि सर्जरी में माहिर डॉक्टरों की टीम ने एमवायएच में महिला का ऑपरेशन किया. तकरीबन ढाई घंटे चली इस सर्जरी के दौरान उसके गर्भाशय से छोटी-बड़ी 57 गांठें निकाली गयीं. भट्टाचार्जी ने कहा, "जटिल सर्जरी के जरिए महिला के गर्भाशय को बचा लिया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि उनकी मां बनने की मुराद जल्द पूरी होगी."
और खबरों के लिए क्लिक करें
खाली पेट गुड़ और जीरे का पानी पीने से होंते हैं जबरदस्त फायदे, कमर दर्द, सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा!
Shatavari: क्या हैं सेक्स पावर बढ़ाने के लिए मशहूर शतावरी के फायदे और नुकसान...
किडनी से जुड़ी समस्याओं से पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानें गुर्दा रोगों से बचाव के 6 उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं