Coronavirus Outbreak: इस्कॉन मथुरा ने 'इनसे' कहा, मंदिर न ही आएं तो अच्‍छा

Coronavirus Live Updates: मथुरा स्थित मशहूर इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple Mathura) ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर नहीं आने की अपील की है.

Coronavirus Outbreak: इस्कॉन मथुरा ने 'इनसे' कहा, मंदिर न ही आएं तो अच्‍छा

Coronavirus Live Update: भारत में कोरोनावायरस के चपेट में अब तक 31 लोग- प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

चीन में कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हुए 1,681 रोगियों को उपचार और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नेशनल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. कमीशन ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा कि अब तक कुल 53,726 मरीजों को गुरुवार तक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 461 संदिग्ध लोगों की निगरानी उनके घर पर ही की जा रही है. इस बीच मथुरा स्थित मशहूर इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple Mathura) ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर नहीं आने की अपील की है. एडवाइजरी को दूसरे देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) के जरिए भक्तों तक पहुंचाया गया है. इस एडवाइजरी को कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और मथुरा के पड़ोसी जिले आगरा में बीमारी के अधिकतम संदिग्ध मामले पाए जाने के बाद जारी किया गया.

स्टेमिना बढ़ाने के लिए दवा का काम करेंगी ये 5 चीजें! डाइट में शामिल कर खुद देखें असर

दुनियाभर में, विशेष तौर से मथुरा में इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण के भक्तों की बड़ी संख्या में आकर्षित करते हैं जिनको इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस द्वारा संचालित किया जाता है. मंदिर कोरोना वायरस को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है. सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है. मंदिर आने वाले सभी भक्तों को वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

डॉक्‍टर से जानें क्‍या है कोरोना वायरस, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय, Watch Video-

सूत्रों ने बताया कि इस्कॉन प्रबंधन ने कुछ विदेशी भक्तों से मंदिर परिसर में दूसरे विदेशी भक्तों को वायरस के बारे में जागरूक करने को कहा है. जिला प्रशासन ने भक्तों को बार बार हाथ धोने और मास्क पहनने के लिए कहा है.

इन योगा आसनों से डायबिटीज और ब्लड शुगर को आसानी से करें कंट्रोल! इफेक्टिव होने के साथ हैं आसान

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि हम लोगों को मथुरा जाने से नहीं रोक सकते क्योंकि होली का त्योहार सिर पर है और यहां पहले से ही हजारों की तादाद में पर्यटक हैं. हालांकि, हम विभिन्न मंदिरों के प्रबंधकों से जागरूकता फैलाने और भक्तों से सावधानी बरतने की अपील कह रहे हैं. (इनपुट-आईएएनएस)

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय (Coronavirus or SARS: Prevention)

- सबसे जरूरी बात, जोक‍ि ऊपर का लेख पढ़ कर आपको समझ आ गई होगी और सरकार की सलाह के बाद भी आप समझ गए होंगे क‍ि वहां जाने से बचें जहां यह फैला हुआ है. 
- दूसरी बात ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जिनको यह वायरस है. 
-  तीसरी सबसे जरूरी बात यह क‍ि डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है, तो इससे दूरी बना लें. 
- इसके अलावा खुद को वायरस से दूर रखने के ल‍िए हाइजीन का पूरा ध्‍यान रखें. सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.
- कोश‍िश करें जितना हो सके बिना मास्‍क के बाहर न निकले. (इनपुट- भाषा)

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा