
चीन से फैले कोरोनावायरस का कहर वुहान में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोनोवायरस के कारण चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 75,465 तक पहुंच गई. इसके अलावा वुहान अस्पताल के एक चिकित्सक पेंग यिनहुआ की घातक कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों के सम्पर्क में आने से मौत हो गई है. प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय रेस्पिरेटरी एक्यूट केयर मेडिकल प्रोफेश्नल पेंग यिनहुआ जियांगक्सिया जिले में फर्स्ट पीपल के अस्पताल में काम करने के दौरान संक्रमित हो गए थे.
छह महीने के बच्चे को कोरोनावायरस, तस्वीरें हो रहीं Viral, पिता हैं विदेश में, मां भी संक्रमित...
उन्हें 25 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके पांच दिन बाद उन्हें उपचार के लिए वुहान जिनयिंटैन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. गुरुवार को रात के 9.50 बजे चिकित्सकों के तमाम प्रयासों नाकाम हो गए और उनकी मौत हो गई.
इसी महीने की शुरुआत में घातक कोरोना वायरस की सबसे पहले चेतावनी देने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की भी मौत इसी की चपेट में आने से हो गई थी.
शुक्रवार को चीन की मुख्य भूमि में घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,236 तक हो गई, जबकि पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 75,465 तक पहुंच गई है.
बुरे हालातों में काम कर रहे हैं डॉक्टर: वुहान में डॉक्टरों के पास मास्क और रक्षात्मक बॉडीसूट की कमी है. कुछ डॉक्टर तो कामचलाऊ मास्क और सूट पहन कर लगातार काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ डॉक्टरों को श्वांस संबंधी समस्या के लक्षण नजर आ रहे हैं लेकिन चिकित्सा कर्मियों की कमी की वजह से उन्हें लगातार काम करना पड़ रहा है. (इनपुट-आईएएनएस)
डॉक्टर से जानें कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ, क्या हैं कारण, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल
काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!
क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय
करें ये 7 काम दुबलेपन और कमजोरी से मिलेगा छुटकारा, आसानी से बढ़ेगा वजन मिलेगा हेल्दी शरीर!
तेजी से घटाना है वजन और मोटापा, तो ये 3 योगासान करेंगे कमाल, कम होगी पेट की चर्बी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं