विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2020

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच

चीन (China Virus) से निकला कोरोना वायरस (Coeronavirus) साउथ कोरिया और ईटली के रास्ते भारत में भी दस्तक दे चुका (Corona Virus In India) है. कुछ लोग मास्क और हैंड सैनीटाइजर (Hand Sanitizer) जमा करने में लग गए हैं. लेक‍िन क्‍या वाकई इन कदमों से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इन मिथ्स (Myths) के बारे में और क्‍या है सच्‍चाई (Truths)- 

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच
कोरोनावायरस से जुडी 6 भ्रांतियां या अफवाहें (Afwahe) और सावधानियां.

कोरोना वायरस (Coronavirus Disease 2019) हमारे देश में न फैले इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं है. हमारे और आपकी छोटी छोटी सावधानियां इसे फैलने से रोक सकती हैं. अभी तक दुनिया भर से कोविड-19 (COVID-19) के कुल 95270 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3281 लोगों की मौत (Coronavirus Death Toll) हो गई है. भारत में अब तक एक भी व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत नहीं हुई है, हम आशा करते हैं कि आप सभी के सहयोग से स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. इस बीच लोगों में इस वायरस को लेकर बहुत से भ्रम भी फैल गए हैं. चीन (China Virus) से निकला कोरोना वायरस (Coeronavirus) साउथ कोरिया और ईटली के रास्ते भारत में भी दस्तक दे चुका (Corona Virus In India) है. कुछ लोग मास्क और हैंड सैनीटाइजर (Hand Sanitizer) जमा करने में लग गए हैं. लेक‍िन क्‍या वाकई इन कदमों से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इन मिथ्स (Myths) के बारे में और क्‍या है सच्‍चाई (Truths)- 

Immunity: बच्चों को बार-बार बीमार होने से बचाना है तो, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 कमाल के टिप्स


कोरोनावायरस से जुडी भ्रांतियां या अफवाहें और सावधानियां (Coronavirus: Myths and Truths) 

1. मास्क पहन लेने से आप कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं ये एक भ्रान्ति मात्र है, कोरोना वायरस हवा से कहीं ज्यादा सर्फेस पर पाया जाता है. इसलिए सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाली जगह को छूने से बचें, किसी बीमार व्यक्ति के सीधे संपर्क में न आएं और घर आकर सबसे पहले हाथ धुलें. गंदे हाथ को मुंह में डालना, आंखें मलना आदि ज्यादा खतरनाक है. इसलिए मास्क उनके लिए ज्यादा जरूरी है जिनमें लक्षण हैं, और मास्क भी विशेष तौर पर डिजाइन किए गए. मार्केट में उपलब्ध ज्यादातर मास्क इस मामले में बेअसर हैं.

2. हैंड सैनिटाइजर ही हाथ साफ करने का विकल्प है, एक अफवाह ये भी है जिसके कारण लोग परेशान हैं. किसी भी सामान्य साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलना ही पर्याप्त है. सैनिटाइजर जरूरी है ये सिर्फ भ्रांति है.

नींबू करेगा High Blood Pressure को कंट्रोल, पेट की समस्याएं भी झट से होंगी दूर, जानें नींबू के फायदे और नुकसान!

High Uric Acid: यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!

Coronavirus Live Updates: कैसे बचें? शरीर से बाहर कितने समय तक जिंदा रह सकता है वायरस, पाएं हर सवाल का जवाब, Watch Video 


3. शराब पीने से, गरम पानी पीने से, काली मिर्च और अदरक के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, ऐसी बातों पर तो लिखना भी उचित नहीं है

4. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, विशेषकर जब आपकी उम्र 60 या उससे ज्यादा है.

5. बिना डॉक्टर की सलाह के एंटी-बायोटिक्स का सेवन न करें वो आपके खतरे को और बढ़ा सकता है.

6. गर्मी में वायरस यूं तो कमजोर पड़ जाते हैं पर अभी तक इसका सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है, कोरोना वायरस भूमध्य रेखा के समीप देशों जैसे सिंगापुर में भी फैल रहा है, हां इसका प्रभाव कम तापमान वाले देशों में ज्यादा है. इसलिए ये कहना कि अप्रैल आते-आते आपको इसका असर कम होता दिखेगा पूरी तरह से गलत भी नहीं है.

Shweta Tiwari ने ऐसे घटाया 10 किलो वजन, प्रेगनेंसी के बाद हो गया था 73 किलो! 

PCOS से जूझ रहीं Shruti Haasan का झलका दर्द, कहा बुरा होता है पीरियड का दर्द, जानें Menstrual Cramps से कैसे पाएं राहत

खुद को संक्रमण से बचाने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए किन बातों का रखें ध्‍यान

1. अगर आपको या आपके परिवार में से किसी को कोरोना वायरस के लक्षण हों तो एकांतवास चुनें और तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करें.

2. अगर आप विदेश यात्रा से लौटे हैं और आपको ऐसी कोई शिकायत है तो डॉक्टर से लेकर एयरलाइन तक सभी को सम्पर्क करें और उन्हें सावधानी बरतने में मदद करें

3. बिना किसी प्रमाणिकता के किसी भी तरह की जानकारी, वीडियो, फोटो आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित ना करें.

4. रुमाल हमेशा साथ रखें और छींकते या खासते व़क्त मुंह ढक लें.

(इनपुट-आईएएनएस)

और खबरों के लिए क्लिक करें

क्या कम नींद लेने से बढ़ता है मोटापा! जानें नींद का क्या पड़ता है वजन पर असर?

चिकन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नुकसान!

पीरियड्स से होने वाली 'इस' समस्‍या से दुखी हुईं Bhumi Pednekar

सुबह बादाम कैसे खाएं? छीलकर, बिना छीले या भिगोकर! जानें सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com