विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

केमिस्ट्री की क्‍लास में पढ़ते हुए बेहोश होकर गिरा नौवीं का छात्र, हार्ट अटैक से मौत!

स्कूल के शिक्षक नदीम खान ने संवाददाताओं को बताया, 'मैं केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) की क्लास ले रहा था, तभी आतिफ अचानक अपनी सीट से गिर गया. हमने उसे टेबल पर लिटा दिया और स्कूल डिस्पेंसरी से नर्स को बुलाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.'

केमिस्ट्री की क्‍लास में पढ़ते हुए बेहोश होकर गिरा नौवीं का छात्र, हार्ट अटैक से मौत!
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

लखनऊ, 20 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के एक छात्र की बुधवार को क्लास में पढ़ते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों से पहले से ही लोगों के मन में बेचैनी थी, लेकिन इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. सूत्रों ने बताया कि यह घटना अलीगंज स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में हुई, यहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला आतिफ सिद्दीकी (15) रसायन विज्ञान की कक्षा में अध्ययन कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश हो गया. उन्होंने बताया कि उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी कार्डियोलॉजी में भेज दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.

स्कूल के शिक्षक नदीम खान ने संवाददाताओं को बताया, 'मैं केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) की क्लास ले रहा था, तभी आतिफ अचानक अपनी सीट से गिर गया. हमने उसे टेबल पर लिटा दिया और स्कूल डिस्पेंसरी से नर्स को बुलाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.'

पीड़ित के पिता मोहम्मद अनवर सिद्दीकी ने कहा कि वह बेटे को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने बताया कि छात्र अचानक बेहोश हो गया और यह दुखद घटना घटी. पुलिस ने मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

खबरों के अनुसार बच्‍चे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि बच्‍चे की मौत के पीछे असली कारण क्‍या रहा.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com