विज्ञापन

World Cancer Day: कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानस साहू ने 22 टन रेत से बनाई अनोखी सैंड आर्ट, देखें फोटो

Cancer Day 2025: मानस साहू की इस कला ने एक शक्तिशाली संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से तंबाकू, गुटखा और अन्य हानिकारक चीजों से दूर रहने की अपील की.

World Cancer Day: कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानस साहू ने 22 टन रेत से बनाई अनोखी सैंड आर्ट, देखें फोटो
Cancer Day 2025,World Cancer Day,Manas Sahu,Sand Art,Cancer Awareness,Unique Sand Art,Cancer Prevention,Manas Sahu Sand Art For Cancer Day 2025,Sand Art Raises Cancer Awareness,Unique Sand Art For Cancer Day 2025 By Manas Sahu

World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने श्रीहरी होटल के पास लाइटहाउस बीच के निकट एक अद्भुत रेत की मूर्ति बनाई. इस मूर्ति के जरिए उन्होंने कैंसर की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. मानस साहू की इस कला ने एक शक्तिशाली संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से तंबाकू, गुटखा और अन्य हानिकारक चीजों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने बताया कि ये चीजें कैंसर के प्रमुख कारण होती हैं और इनसे बचना जरूरी जरूरी है. इस विशाल रेत की मूर्ति को पूरा करने में मानस साहू को सात घंटे का समय लगा और यह मूर्ति लगभग सात फीट ऊंची है.

मूर्ती बनाने के लिए 22 टन रेत का किया इस्तेमाल

इस मूर्ति को बनाने के लिए लगभग 22 टन रेत का इस्तेमाल किया गया. मूर्ति पर बारीक कलाकारी और इसके आकार ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और यह एक प्रमुख आकर्षण बन गई.

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं रोशनी की किरण, ताहिरा कश्यप, इमरान हाशमी ने की तारीफ

कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया आर्ट

मानस साहू ने कहा कि पुरी के समुद्र तट पर हम लोगों ने वर्ल्ड कैंसर डे पर एक सैंड आर्ट बनाया है. यह कैंसर के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन माध्यम है. इस कला के जरिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बार डब्ल्यूएचओ का थीम 'यूनाइटेड फॉर एक्यूनिक' है. उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक स्वस्थ समाज बनाए रखें और तंबाकू तथा नशीली चीजों से खुद को दूर रखें.

यह भी पढ़ें: ये 21 प्रकार के कैंसर हैं लाइफ के लिए खतरा, जानें शरीर में कहां बनते हैं ये और कैसें करें पहचान

आर्ट के जरिए क्या संदेश दिया?

साहू ने आगे कहा कि इस आर्ट के जरिए से हम यह बताना चाहते हैं कि अगर हम तंबाकू, पान, गुटका और शराब से दूर रहें, तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और हम कैंसर से भी बच सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर किसी को शरीर में कोई असामान्य लक्षण महसूस हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए. यह संदेश उन्होंने कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानने और समय पर इलाज करने के महत्व को बताते हुए दिया.

Cancer Day: कैंसर ना हो इसके लिए क्या करें? | Cancer Kaise Hota Hai | How To Prevent Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: