Brain Stroke: ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो भी जाएं तो भी मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है और इससे बचाव के उपाय भी हैं. आइए इन पहलुओं को अमृता अस्पताल फरीदाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी के एचओडी डॉक्टर संजय पांडे से समझते हैं, जिन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में ब्रेन स्ट्रोक के इलाज और बचाव से जुड़ी अहम जानकारी दी.
ब्रेन स्ट्रोक से बचने का तरीका | How To prevent Brain Stroke
सवाल - एक मिथ है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद आप ठीक नहीं हो सकते, क्या ब्रेन स्ट्रोक का उपचार मौजूद है, इसमें किस तरह के इलाज किया जाता है?
जवाब - ब्रेन स्ट्रोक का इलाज बिलकुल उपलब्ध है. पेशेंट को क्लॉट बस्टर दे सकते हैं. अगर ब्रेन की आर्टरी में प्रॉब्लम है, तो उसको हम चौड़ा कर सकते हैं या ब्रेन में अगर कोई विकार पहले से मौजूद है, जैसे कि पेशेंट को एनोरेजियम हो जाता है तो उसको ट्रीट कर सकते हैं. आजकल तो मॉडर्न और एडवांस ट्रीटमेंट आ गए हैं, न्यूरो इंटरवेंशन आ चुके हैं, न्यूरो सर्जरी हैं या दवाएं आ गई हैं. क्लॉट बस्टर हैं, जैसे हम थ्रंबोलाइसिस करते हैं. तो बहुत सारे तरीके हैं स्ट्रोक ट्रीट करने के लिए. स्ट्रोक होने के बाद ट्रीटमेंट जरूरी है. स्ट्रोक आने के बाद मरीज को टाइम पर अस्पताल लाएं. मरीज को समय पर अस्पताल ले आते हैं तो ट्रीटमेंट पूरा हो सकता है. देर करेंगे तो फिर प्रॉब्लम हो सकती है.
सवाल - ब्रेन स्ट्रोक से बचने के लिए किन उपायों को अपनाया जा सकता है?
जवाब - ब्रेन स्ट्रोक से बचने का सटीक उपाय है- मॉडिफाइबल रिस्क फैक्टर. जो भी खामियां हैं हमें उनको मॉडिफाई करना है. जैसे स्मोकिंग, अल्कोहल, लिपिड की मात्रा, शुगर की मात्रा, हाई सॉल्ट इनटेक. इन आदतों को हम बड़े आराम से या थोड़ी कोशिशों से कम कर सकते हैं, क्योंकि ये मॉडिफाइबल रिस्क फैक्टर हैं. पिछले कुछ सालों में ये आदतें लोगों में तेजी से बढ़ी हैं. इनके अलावा स्ट्रेस और एंजाइटी भी एक बहुत बड़ी समस्या है जो कि स्ट्रोक का कारण हो सकती हैं. इन्हें मॉडिफाई कर इनसे बचने की जरूरत है.
भारत में इस दिन मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जानिए कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत
Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्या करें अगर बच्चे की नाल हो नीचे
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं