
- यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हमला हुआ था.
- हमलावर ने मौर्य को फूल-माला पहनाने के दौरान उनके सिर पर थप्पड़ मारा और भागने की कोशिश की.
- आरोपी करणी सेना का सदस्य बताया जा रहा है, जिसे कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
स्वामी प्रसाद मौर्य थप्पड़ कांड : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में एक शख्स ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो एक कार्यक्रम में शामिल होने वहां पहुंचे थे. घटना उस समय की है जब वह अपनी कार से उतकर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने पहले उनके करीब आया और मौका पाकर उसने उनके सिर पर थप्पड़ जड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने की फिराक मे था. लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया है, वो करणी सेना का सदस्य था. पुलिस ने मौर्य को थप्पड़ मारने वाले को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे. यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे. तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक इतने भड़क गए कि उन्होंने आरोपी शख्स की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी कार से उतर रहे हैं. वो जैसे कार से उतरते हैं उसी दौरान वहां उनके स्वागत में खड़े उनके कार्यकर्ता उन्हें फूलों की माला पहनाने लगते हैं. इसी दौरान एक शख्स पीछे से उनके पास आता है. वो पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाता है और बाद में उन्हें एक थप्पड़ जड़कर मौके से फरार होने की कोशिश करता है. लेकिन इससे पहले की वह मौके फरार हो पात. वहां मौजूद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक उसे पकड़ लेते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं