विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2020

Coronavirus Outbreak: दिल्ली में कोरोना वायरस का मिला एक और मरीज, भारत में अब तक 60 से ज्यादा मामलों की पुष्टि!

Coronavirus News Live Update: भारत में कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद एक और संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में पाया गया है. दिल्ली के रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में बुधवार को जांच के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई. उस व्यक्ति ने इटली समेत तीन देशों की यात्रा की थी. 

Coronavirus Outbreak: दिल्ली में कोरोना वायरस का मिला एक और मरीज, भारत में अब तक 60 से ज्यादा मामलों की पुष्टि!
Coronavirus In Delhi: बुधवार को कोरोना वायरस का दिल्ली में सामने आया एक और मामला

Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद एक और संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में पाया गया है. दिल्ली के रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में बुधवार को जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि (Coronavirus Confirmed) हुई. उस व्यक्ति ने इटली समेत तीन देशों की यात्रा की थी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मामले के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus In Delhi) से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हो गई है. विभाग ने कहा कि व्यक्ति के परिवार में 9 लोग हैं और उसकी माँ को छोड़कर किसी भी सदस्य में संक्रमण के लक्षणों (Symptoms Of Infection) का पता नहीं चला है. संक्रमित व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी का निवासी है और उसे आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया है. सरकार ने कहा कि आस पड़ोस के 50 घरों की निगरानी की जा चुकी है. 

पाचन को बेहतर करने, इम्यूनिटी बढ़ाने, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में कमाल है काली चाय! जानें ब्लैक टी के फायदे-नुकसान

वजन घटाने के लिए एक घंटा एक्सरसाइज करना काफी नहीं, जानें फिटनेस के लिए एक दिन में कितनी सीढ़ियां चढ़ें?

भारत में पैर पसार रहा कोरोना वायरस | Coronavirus In India

भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अचानक से बढ़ गए हैं. अब तक भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से प्रभावित लोगों की संख्या 62 थी. इनमें से 3 के ठीक होने की भी खबर है. सबसे ज्यादा मामले होली पर सामने आए थे. होली के दिन 18 नए मामले सामने आए, जिनमें केरल से 8, महाराष्ट्र से 5, कर्नाटक से 4 और जम्मू कश्मीर से 1 मामला सामने आया. पुणे के एक कैब ड्राइवर में भी कोरोना वायरस का टेस्ट (Coronavirus Test) पॉजिटिव पाया गया। इस कैब ड्राइवर ने 1 मार्च को पुणे से लौटे एक ऐसे कपल को मुंबई एयर पोर्ट से पुणे छोड़ा था, जिनमें पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी. अच्छी बात ये है कि भारत में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है. 

Coronavirus: ब्रिटेन की हेल्थ मिनिस्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें इंफेक्शन से बचने के टिप्स!

क्‍यों होता है सेक्‍स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें

ldfbihkoCoronavirus Update: कोरोना वायरस से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम को बूस्ट करना जरूरी!

एसिडिटी के लिए रामबाण इलाज हैं ये तीन योगासन, चुटकियों में हवा होगी पेट की गैस! जानें आसन करने का तरीका

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन तरीको को आजमाएं | Try These Methods To Increase Immunity

1. पालक आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है. इम्यूनिटी बढ़ाने वाला नुस्खा तैयार करने के लिए इसे भाप या हल्के से उबाल लें.
2. अदरक में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं. इसे अपने खाद्य पदार्थों में शामिल करें या अदरक की चाय तैयार करें.
3. दही आपके आंत के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. एक स्वस्थ आंत मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा दे सकती है.
4. ग्रीन टी एक स्वस्थ पेय है. आप रोजाना 2-3 कप ताजा हरा पानी पी सकते हैं.
5. अपने आहार में अधिक से अधिक फल शामिल करें. पपीता, जामुन और कीवी जैसे फल इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये आयुर्वेदिक टिप्स हैं कमाल, तेजी से बढ़ाएंगे बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी! 

पेट की गैस, किडनी रोगों, वजन घटाने, पेट की चर्बी कम करने के लिए असरदार है कागासन! जानें आसन करने का तरीका

6. बादाम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. रोजाना मुट्ठी भर बादाम या 8-10 बादाम का सेवन किया जा सकता है.
7. हल्दी सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जिसे आपको बेहतर इम्यूनिटी के लिए अपने आहार में शामिल करना चाहिए, लेकिन इसे काली मिर्च और स्वस्थ वसा जैसे नारियल तेल या शुद्ध घी के साथ मिलाया जाना चाहिए. आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच घी या नारियल तेल और थोड़ी मात्रा में काली मिर्च लें. 
8. लहसुन को इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर माना जाता है. 

Coronavirus: आम सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोनावायरस के लक्षणों में कैसे करें फर्क

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच

और खबरों के लिए क्लिक करें

बहती नाक नहीं है Coronavirus का लक्षण! डरें नहीं, इन 5 बातों पर दें ध्‍यान

तेजी से वजन बढ़ने का कारण सिर्फ खानपान ही नहीं, ये हैं तीन बड़े कारण!

ये 5 गलतियां तेजी से बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड शुगर लेवल, जानें कैसे करें Diabetes को कंट्रोल!

कच्चे दूध का इन तीन चीजों के साथ करेंगे इस्तेमाल, तो खिल जाएगी स्किन, मिलेगा नेचुरल ग्लो! और भी कई फायदे

क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें दवाई के बारे में और कैसे खाएं इसे

रात को सोने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर परेशानी के लिए रामबाण!

बच्चों को बार-बार बीमार होने से बचाना है तो, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 कमाल के टिप्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com