विज्ञापन

कोरोना के बाद अब चीन से आया ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV), जानें इसके लक्षण और कैसे करें बचाव

HMPV Virus: कोविड-19 की महामारी को अभी तक लोग भुला नहीं पाए थे कि अब चीन में एक नए वायरल ने कहर मचा रखा है. बता दें कि कोरोना के 5 साल बाद अब चीन में ए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) फैल रहा है.

कोरोना के बाद अब चीन से आया  ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV), जानें इसके लक्षण और कैसे करें बचाव
HMPV Virus: चीन में फैल रहा नए वायरस का कहर.

HMPV Virus: कोविड-19 की महामारी को अभी तक लोग भुला नहीं पाए थे कि अब चीन में एक नए वायरल ने कहर मचा रखा है. बता दें कि कोरोना के 5 साल बाद अब चीन में ए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) फैल रहा है. सोशल मीडिया पर में कई ऐसे पोस्ट किए गए हैं जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि ये चीन में तेजी से फैल रहा है लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसएआरएस-सीओवी-2 (कोविड-19) हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है, "चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों का सामना कर रहा है, जिससे अस्पतालों और श्मशानों पर बोझ बढ़ गया है. अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है. बच्चों में निमोनिया बढ़ रहा है और 'व्हाइट लंग' के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं." चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीनी सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 14 वर्ष और उससे कम आयु के मामलों में एचएमपीवी की पॉजिटिव दर में हाल ही में वृद्धि हुई है.

प्रेमानंद महाराज ने बताए वो उपाय जो आपके स्ट्रेस को चुटकियों में कर देगा दूर, आसपास भी नहीं फटकेगा तनाव

क्या है ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV)?

ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus, HMPV) एक ऐसा वायरस है जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र (Respiratory System) को प्रभावित करता है. इसे पहली बार 2001 में खोजा गया था और यह आमतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को संक्रमित करता है. यह वायरस श्वसन तंत्र के संक्रमणों (Respiratory Infections) का कारण बनता है और इसके लक्षण अक्सर सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर निमोनिया तक हो सकते हैं.

ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के लक्षण

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं. 

ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMVP) से बचाव

सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग यूआन अस्पताल, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन और संक्रामक रोग विभाग के मुख्य चिकित्सक ली तोंगजेंग ने कहा कि एचएमपीवी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है, और लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है. इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. फिलहाल इसका कोई टीका नही है.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com