विज्ञापन
Story ProgressBack

मांओं को प्रशांत त्रिपाठी की सीख : बच्चों के बड़े होने पर किन बातों का ध्यान रखें मां

Tips From Aacharya Prashant : भारत में माताओं को अपने बच्चों से इतना लगाव होता है कि वे उनके पालन पोषण में अपना जीवन जीना ही भूल जाती हैं. इस लाइफस्टाइल को बदलने के लिए प्रशांत त्रिपाठी ने सभी माता के लिए कुछ टिप्स दिए हैं.

Read Time: 3 mins
मांओं को प्रशांत त्रिपाठी की सीख : बच्चों के बड़े होने पर किन बातों का ध्यान रखें मां
माताओं को आचार्य की सीख (Aacharya Prashant Gives Tips To Mother)

Tips From Aacharya Prashant : हर माता पिता को अपने बच्चों से बेहद लगाव होता है. लेकिन प्यार और केयर के मामले में मां का पलड़ा पिता की तुलना में थोड़ा भारी होता है. बच्चों की परवरिश में माताएं इस कदर मग्न हो जाती हैं उनकी जिंदगी संवारते-संवारते वे अपने शौक, जरूरतें, पसंद न पसंद सब दरकिनार कर देती हैं. यही बच्चे गोद से उतर कर कब जिंदगी की रेस में शामिल हो जाते हैं पता ही नहीं चलता. इन सबके में पीछे छूट जाती है तो वो है एक मां की खुद की अपनी लाइफ, जिसे वो सभी की जिम्मेदारियां पूरी करते-करते अपनी तरह से जी ही नहीं पाईं. अगर आपका बच्चा बड़ा हो गया है तो माताओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं प्रशांत त्रिपाठी से.

माताओं को आचार्य की सीख (Aacharya Prashant Gives Tips To Mother)


प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि भारत में जब बच्चा स्वतंत्र हो जाता है तो हर माताओं को एक नया जन्म मिलता है. इसके पहले मां सिर्फ एक मां ही रहती हैं. उनकी कोई हस्ती नहीं होती. उसकी हस्ती बच्चे पर आश्रित होती है. लेकिन जब बच्चा स्वतंत्र हो जाए, तो आपको अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना चाहिए.

प्रशांत त्रिपाठी के अनुसार आप अपने आप को इतना व्यस्त कर लें कि आपको अपने बच्चों के कॉल का इंतजार ही न करना पड़े. जब आपके बच्चे आपको कॉल करें तब आप उन्हें कहें कि आप अपनी लाइफ को अच्छे से एंजॉए करें, मैं भी अपनी लाइफ अपने शौक पूरे करने में व्यस्त हूं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अपने बच्चे से कहें कि ये दिन गर्ल फ्रेंड को कॉल करने के हैं मुझे नहीं.

इस वीडियो के माध्यम से प्रशांत त्रिपाठी हर उन माताओं को मैसेज देना चाहते हैं जिनके बच्चे पढ़ाई या जॉब के लिए घर से दूर हैं और अपने माता-पिता को लगातार कॉल नहीं कर पाते. ऐसे में इंडियन मॉम के मन में कई तरह के विचार आते हैं. जिससे बचने के लिए हर मम्मियों को अपने आप को उन कामों में व्यस्त रखना चाहिए जिन्हें करने से उन्हें सुकून मिलता है.

कौन हैं प्रशांत त्रिपाठी

प्रशांत त्रिपाठी एक भारतीय दार्शनिक, लेखक, और अद्वैत टीचर हैं. प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन नाम का NGO चलाते हैं. इनके यूट्यूब पर 46.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शाम को एक्सरसाइज करने से ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में मिलती है मदद : अध्ययन
मांओं को प्रशांत त्रिपाठी की सीख : बच्चों के बड़े होने पर किन बातों का ध्यान रखें मां
घर में आए नन्हे मेहमान को देना है यूनिक और मीनिंगफुल नाम तो यहां है संस्कृत में बच्चों के नाम की लिस्ट
Next Article
घर में आए नन्हे मेहमान को देना है यूनिक और मीनिंगफुल नाम तो यहां है संस्कृत में बच्चों के नाम की लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;