विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

Relationship Tips: ये प्यार नहीं तो और क्या है? 5 संकेत बताते हैं कि दोस्ती से आगे निकल गया है रिश्ता

5 Signs of Love: प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है, जो हर  इंसान को स्पेशल फील कर आता है. जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है वो अपने साथी से सच्चे प्यार की उम्मीद करता है. 

Relationship Tips: ये प्यार नहीं तो और क्या है? 5 संकेत बताते हैं कि दोस्ती से आगे निकल गया है रिश्ता
Signs That You Are More Than Ffriends : कैसे पता करें कि आपका दोस्ता आपके प्यार में है.

5 Signs of Love : दो लोगों के बीच पनपे खूबसूरत अहसास को क्या नाम दिया जाना चाहिए? क्या इसे दोस्ती मान लें या फिर ये दोस्ती से भी कुछ ज्यादा है? अगर किसी व्यक्ति के मन में अपने साथी या किसी व्यक्ति विशेष के लिए कुछ खास एहसास हों या फिर वह व्यक्ति आपको दूसरों से ज्यादा अहमियत दे, तो इसे प्यार के संकेत माना जा सकता है. लेकिन ये प्यार ही है ये जानने के लिए आपको 5 महत्वपूर्ण संकेतों पर गौर करने की जरूरत है. क्योंकि इन्हीं से आपको पक्का होता कि ये दोस्ती से भी ज्यादा है यानी ये प्यार हो सकता है. 

प्यार के 5 संकेत, जो बताते हैं कि वह आपको पसंद करते हैं और अब दोस्ती से आगे निकल चुके हैं (Signs That You Are More Than Ffriends

1. गिफ्ट देना

किसी भी व्यक्ति को स्पेशल फील कराने और अपनी फीलिंग्स का इजहार करने के लिए उसे उपहार देना सबसे पहली सीढ़ी मानी जाती है. इसके लिए जरूरी नहीं कि आप बड़ा या महंगा उपहार दें. ये तोहफे छोटे और अपने इमोशन्स से भरे हो सकते हैं. जिसमें सामने वाले का प्यार छलके. 

2. बॉडी टच 

प्यार के रिश्ते में शारीरिक स्पर्श बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ये आपको और आपके साथी को और भी अधिक करीब ला सकता है. हालांकि जब बॉडी टच करने की बात आती है तो वह व्यक्ति आपके कंफर्ट ज़ोन का खास ख्याल रखता है. ये स्पर्श आपको स्नेह महसूस कराता है.

3. एक्ट ऑफ सर्विस

किसी भी व्यक्ति की हेल्प करना आम बात है. लेकिन अगर आपका साथी हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर रहता है तो ये संकेत है कि आप उसके लिए खास हैं और वो आपको पसंद करता है. ये भी एक माध्यम है अपने प्यार के इजहार का.

4. क्वालिटी टाइम

अगर कोई आपको या आप किसी को पसंद करते हैं तो आपको उस व्यक्ति का साथ प्यारा लगने लगता है और आप उसके साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. इसके लिए आप बार-बार मिलने की, साथ घूमने की कोशिश करते हैं. 

5. शब्दों में करता है बयां

अगर कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है तो वह अपने प्यार का इजहार स्पष्ट बोलकर करता है. ऐसा करना स्वस्थ रिश्ते की निशानी मानी जाती है. सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करते समय विनम्र होगा, आपको एंकरेज करेगा और आपकी सराहना करेगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com