
इश्क भी क्या चीज है, जो इंसान को किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर दे. कोई चांद तारे तोड़ लाने की बात करता है तो कोई जान हथेली पर रखने की. इन साहब ने तो अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में ही छिपा लिया. हैरान कर देने वाला ये मामला हरियाणा के सोनीपत का है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्टल का है.
सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में युवक अपनी प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ला रहा था, हॉस्टल गार्ड को शक होने पर तलाशी की गई तो दोनों पकड़े गए.#Sonipat | #Student pic.twitter.com/aiar6IsK0j
— NDTV India (@ndtvindia) April 12, 2025
ये बात सभी जानते हैं कि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों का आना सख्त मना होता है. लेकिन यहां रहने वाले एक लड़के के सिर पर आशिकी इस कदर सिर चढ़कर बोल रही थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के भीतर ले आया. लेकिन वह पकड़ा गया.
सिक्योरिटी गार्ड्स को कैसे हुआ शक?
जानकारी के मुताबिक, लड़का जब गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर ला रहा था तभी लड़की की चीख निकल गई. बस फिर क्या था सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हो गया. उन्होंने तुरंत सूटकेस चेक कर लिया और लड़के की पोल खुल गई. सूटकेस खोला तो उसमें सामान की जगह लड़की निकली. ये देखते ही वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. उन्होंने लड़की तो तुरंत सूटकेस से बाहर निकाला.
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाया, हॉस्टल में पकड़ा गया
सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस को खोल रही हैं. सूटकेस के अंदर झांकते ही वह हैरान रह जाती हैं क्यों कि उसमें सामान नहीं बल्कि लड़की निकली. ये साफ नहीं हो सका है कि ये लड़की उसी कॉलेज में पढ़ती है या बाहर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वायरल वीडियो सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं