विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत

हरियाणा में सोनीपत जिले के राठधना गांव से पिछले महीने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के गुजरने के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की गुरुवार को रोहतक के एक अस्पताल में मौत हो गई.

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

हरियाणा में सोनीपत जिले के राठधना गांव से पिछले महीने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के गुजरने के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की गुरुवार को रोहतक के एक अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राजेश नाम के इस व्यक्ति की पीजीआईएमईआर रोहतक में मौत हो गई.

सेल्फी लेने आए युवक पर भड़के मनोहर लाल खट्टर, धक्का देकर किया किनारे, वीडियो वायरल

राजेश ने 26 अगस्त को खुद को आग के हवाले के करने के बाद पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान उसके बेटे के लिए नौकरी का आश्वासन दिया था, इसके बावजूद उसका बेटा बेरोजगार है. इसलिए उसने यह कठोर कदम उठाया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com