हरियाणा में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक शख्स की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई. हादसे के दर्दनाक दृश्य कैमरे में कैद हुए हैं. फुटेज में ट्रेन की चपेट में आने के बाद एक व्यक्ति को हवा में उछलता हुआ देखा जा सकता है. मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के बवाना गांव के बीएसएफ जवान वीर सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, वीर सिंह अपनी बहन से मिलने के लिए सोमवार को जिले के माजरा खुर्द गांव जा रहे थे इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा हो गया. जब वह रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था तो उसे रेवाड़ी की ओर से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस ने जोरदार टक्कर मारी. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को महेंद्रगढ़ अस्पताल भेजा. वीर सिंह वर्ष 2001 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भर्ती हुआ था और बीकानेर में पोस्टेड था. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. बटालियन को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है.
* योगी सरकार में बगावत की आहट, दिल्ली दरबार में हाजिर होंगे असंतुष्ट मंत्री, क्या है नाराजगी की वजह?
* जनता ने तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा : संसद में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला
* भारत में नए COVID-19 केसों में 32.3 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,557 मामले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं