विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

हनीप्रीत को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू, संपत्ति कुर्क की जाएगी

पुलिस ने हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया है.

हनीप्रीत को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू, संपत्ति कुर्क की जाएगी
राम रहीम से हनीप्रीत के बारे पूछताछ की जा सकती है....
  • डीएसपी ने किया आगाह - पुलिस के समक्ष पेश हो जाए हनीप्रीत
  • हनीप्रीत और अन्य दो को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है
  • पुलिस ने कहा - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी जारी की गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां और समुदाय के कुछ अन्य पदाधिकारियों को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके अलावा पुलिस ने हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया है. हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बहुत जोर लगा रही है लेकिन अभी तक वह गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

सिरसा में संवाददाताओं से बातचीत में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा, "दो से तीन लापता लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. हम लोगों ने उनको भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है. उनकी निजी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा...ये लोग हैं आदित्य इंसां, पवन इंसां और हनीप्रीत इंसां." उन्होंने कहा, "मैं उनको आगाह करना चाहता हूं कि उनको पुलिस के समक्ष पेश होना चाहिए और जांचकर्ताओं को अपने पक्ष से अवगत कराना चाहिए." पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बलात्कार के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हनीप्रीत और अन्य दो को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

पढ़ें: हनीप्रीत का पति विश्वास गुप्ता बोला - 'वह गुरमीत राम रहीम की बेटी नहीं सपनों की रानी थी'

उन्होंने कहा कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी जारी की गई है और टीम छापेमारी कर रही हैं. डीजीपी ने कहा कि 25 अगस्त तक हनीप्रीत पर कोई मामला दर्ज नहीं था लेकिन डेरा पदाधिकारी सुरिंदर धीमान की गिरफ्तारी के बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई.

VIDEO : हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हनीप्रीत का नाम


संधू ने कहा, "इसलिए मामला दर्ज किया गया है और उसको गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं." राम रहीम से हनीप्रीत के बारे में पूछताछ किये जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि जरूरत के अनुसार किसी से भी पूछताछ की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com