विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

हरियाणा : शराब के ठेके पर सेल्समैन को जिंदा जलाने का प्रयास, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

पुलिस ने बताया कि राहुल की आवाज सुनकर जबतक लोगों ने उसे बाहर निकाला, वह आंशिक रूप से झुलस गया था. उन्होंने बताया कि राहुल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. 

हरियाणा : शराब के ठेके पर सेल्समैन को जिंदा जलाने का प्रयास, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज 
प्रतीकात्मक
जींद (हरियाणा):

जिले के सरफाबाद गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने की का प्रयास करने, नकदी लूटने और आगजनी के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित सेल्समैन राहुल से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर गंगाना गांव निवासी सुमित और उसके साथी दो गाड़ियों से पीड़ित के ठेके पर पहुंचे और बिना वजह पहले झगड़ा किया फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. 

तहरीर के अनुसार, कुछ देर बाद फिर से सुमित अपने साथ धर्मबीर और अन्य के साथ असलहा लेकर ठेके पर आया और गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी लूट ली. इसी बीच आरोपियों के अन्य साथियों ने साथ में लाया पेट्रोल ठेके के भीतर गिराया और उसमें आग लगा दी और ठेके का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि राहुल की आवाज सुनकर जबतक लोगों ने उसे बाहर निकाला, वह आंशिक रूप से झुलस गया था. उन्होंने बताया कि राहुल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. 

सदर थाना सफीदों की पुलिस ने राहुल की शिकायत पर गंगाना गांव निवासियों सुमित, रिंकू, आशीष, सोनू, धर्मबीर, बिंद्र, दहराना गांव निवासी सोनू को नामजद करते हुए चार अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, लूट, आगजनी और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. 

ये भी पढ़ें: 

* नोएडा की पॉश सोसाइटी में महिला ने गार्ड के साथ की गाली-गलौज, 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
* जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार का मुद्दा गरमाया, गुपकार गठबंधन ने बुलाई बैठक
* जम्मू में 2 मकानों से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों के शव बरामद, मृतकों में 5 एक ही परिवार के सदस्य

उत्तर प्रदेश : बांके बिहारी मंदिर में दो श्रध्दालुओं की मौत  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com