फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में मोहित हत्या केस में पुलिस ने बुधवार को 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर थाना भूपानी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद लाश मोहित के परिजनों को सौंप दी गई है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे की है. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव, एसीपी क्राइम, एसएचओ भूपानी, क्राइम ब्रांच की टीमे और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया, चोटिल दोनों व्यक्तियों को बीके हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहित की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर में नामजद तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया. उनसे पूछताछ जारी है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि मृतक मोहित (30) गांव देहा का रहने वाला था. 25/26 अक्टूबर की रात को किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. सभी गिरफ्तार आरोपी गांव रिवाजपुर के रहने वाले हैं.
मृतक मोहित के खिलाफ भी थाना भूपानी में लड़ाई झगड़े ,स्नैचिंग इत्यादि के पांच मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा थाना खेड़ी पुल में भी हत्या, स्नैचिंग, लड़ाई झगड़ा और अवैध हथियार सहित 4 मुकदमे दर्ज हैं.
MP : टोल कर्मचारी पर कार सवार यात्रियों ने चाकुओं से किया हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं