हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी इंडस्ट्री के म्यूजिक विडियोज में अपना जलवा बिखेर एक्टर और मॉडल विवेक राघव आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. घुंघरू टूट जाएंगे, कबूतर, चाल मस्तानी, घाघरा, सासु थारा चोरा, जलेबी जैसे कई हिट गानों में अपनी परफॉमेंस देने के बाद वह अपने नए गानों हिचकी और झंझार में दर्शकों को झूमने मजबूर कर रहे हैं. बता दें कि, मशहूर गाना लौंग लाची से अपनी एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और स्वैग के लिए फेमस हुए विवेक राघव कई बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें सपना चौधरी, रुबा खान, अंजलि राघव, रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया जैसे कई प्रसिद्ध सेलेब्स शामिल हैं.
विवेक की फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.25 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां वह अक्सर अपने दर्शकों को कई नई अपडेट अपने वीडियोज के माध्यम से देते रहते हैं, जो काफी हिट रहती हैं. ऐसे में वह खुद लाइव आकर सबसे जुड़ते हैं. एक इंटरव्यू में वह बताते हैं, "मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार और मेरी मेहनत को जाता है. साथ ही मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनके प्यार ने मेरी जर्नी को एक मोटिव दिया. मैं जल्द ही कुछ नए विडियोज में नजर आऊंगा. मुझे यकीन है कि इसे दर्शक काफ़ी पसंद करेंगे.
विवेक आगे कहते हैं, "मुझे फिल्मों और रोडीज़ जैसे रियलिटी शो में काम करने का बहुत मन है. मैं रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं, और उनकी ही तरह दुनिया में जादू बिखेरना चाहता हूं". विवेक राघव की सफलता देख कहा जा सकता है कि वह वह दिन दूर नहीं जब आने वाले दिनों में वे इंटरनेट सेंसेशन बन जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं