ब्यास नदी में बस गिरी...
- 40 से अधिक यात्रियों को लेकर यह बस मनाली से कुल्लू जा रही थी
- मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यह नदी में जा गिरी
- यह घटना मंडी से महज 3 किलोमीटर दूर घटी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मंडी:
मंडी जिले में विंद्रावाणी के निकट एक निजी बस के ब्यास नदी में गिरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 40 से अधिक यात्रियों को लेकर यह बस मनाली से कुल्लू जा रही थी. एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यह उफनती ब्यास नदी में जा गिरी. यह घटना मंडी से महज 3 किलोमीटर दूर घटी.
पुलिस ने कहा कि 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने मंडी स्थित जोनल अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में हो गई. घायलों को मंडी स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंडी के उपायुक्त संदीप कदम और पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव बचाव टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. कदम ने कहा कि यद्यपि यात्रियों के इस नदी में बह जाने की संभावना कम है, लेकिन फिर भर भी यदि कोई लापता हुआ हो तो उसका पता लगाने के लिए एहतियाती तौर पर गोताखोरों को बुलाया गया है.
मंडी के उपायुक्त ने कहा कि बचाव कार्य प्रगति पर है और पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने कहा कि 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने मंडी स्थित जोनल अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में हो गई. घायलों को मंडी स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंडी के उपायुक्त संदीप कदम और पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव बचाव टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. कदम ने कहा कि यद्यपि यात्रियों के इस नदी में बह जाने की संभावना कम है, लेकिन फिर भर भी यदि कोई लापता हुआ हो तो उसका पता लगाने के लिए एहतियाती तौर पर गोताखोरों को बुलाया गया है.
मंडी के उपायुक्त ने कहा कि बचाव कार्य प्रगति पर है और पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं