विज्ञापन

50 लाख की AUDI बारिश के पानी में डूबी तो वो बोला- अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा

गुजरात में हो रही तेज बारिश (Gujarat Rain Flood) के बीच वडोदरा में एक शख्स की 50 लाख की कार पानी में डूबीं तो वह पूरी तरह से टूट गया. दरअसल उसके घर में पानी भर गया, जिसकी वजह से उसकी तीन कीमती कारें पानी में डूब गई हैं.

50 लाख की AUDI बारिश के पानी में डूबी तो वो बोला- अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा
Gujarat Rain: पानी में लग्जरी कार डूबने से टूट गया गुजरात का शख्स.
दिल्ली:

गुजरात इन दिनों बारिश (Gujarat Rain) की वजह से बेहाल है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वडोदरा समेत राज्य के कुछ हिस्सों में इतना जलजमाव है कि ऐसा लग रहा है कि मानो लोगों के कीमती सामान ने भी जल समाधि ले ली हो. बारिश से इस कदर हाहाकार है कि घर पानी में डूब रहे हैं. कीमती सामान बर्बाद हो रहा है. कहीं पर तो मगरमच्छ घर की छतों पर चढ़ रहे हैं. इस बीच वडोदरा से एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. शख्स ने कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह से उसकी तीन कारें पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं.

ये भी पढ़ें-Gujarat Rain: गुजरात में मौसम की मार! बारिश से तबाही का मंजर, इन जिलों में रेड अलर्ट

उसने रेडिट पर कई इंच पानी में फंसी अपनी तीन कारों की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पानी में डूबी गाड़ियों में एक मारुति सुजुकी सियाज़, एक फोर्ड इकोस्पोर्ट और एक ऑडी A6, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा है. उस शख्स का कहना है कि अब जीने के लिए कुछ भी नहीं बचा. 

Latest and Breaking News on NDTV

पानी में डूबी लाखों की कार तो टूट गया शख्स

उसने पानी में डूबी कारों की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि अब जीने के लिए कुछ भी नहीं बचा. मेरी पसंदीदा सभी 3 कारें अब जा चुकी हैं. उसकी इस पोस्ट से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि जब उसकी मेहनत की गाड़ी कमाई पल भर में जब पानी-पानी हुई होती तो उसे क्या महसूस हुआ होगा. इस शख्स के पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट सामने आए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया दिलासा

कमेंट सेक्शन में यूजर ने कहा कि उसके घर के बाहर आठ फीट तक पानी भरा था और कोई भी गाड़ियों को निकालने वाला नहीं था. तीसरी बार उसके साथ यह हुआ है.  उसकी पिछली सोसाइटी में दो बार और इस नई जगह पर 4 साल में पहली बार 7-8 फीट तक पानी भरा था. पानी इतना कि कोई भी अंदर नहीं जा सकता. 

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मेरे घर में बारिश का पानी 7 इंच और घर के बाहर करीब 4 फीट तक घुस चुका है. वहीं अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि "काश हम इसके लिए नगर निगमों को जिम्मेदार ठहरा पाते. जिस सेवा के हम हकदार हैं, वह हमें मिलनी चाहिए. बिना किसी गलती के कारों को बर्बाद होते देखना दिल दहला देने वाला है.

बारिश और बाढ़ से जूझ रहा गुजरात

बता दें कि गुजरात इन दिनों भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है. अब तक 18,000 से ज्यादा लोगों को पानी वाली जगह से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है. वहीं रविवार से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विज्ञान विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com