विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी करेंगी : वीरभद्र सिंह

मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी करेंगी : वीरभद्र  सिंह
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के जीत दर्ज करने के संकेतों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव में अपना पूरा जोर लगाया और अब मुख्यमंत्री के बारे में सोनिया गांधी तय करेंगी।

वीरभद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मुझे पार्टी को सत्ता में लाने का काम सौंपा गया था और मैंने अपना पूरा जोर लगाया था। अब हमारी राष्ट्रीय नेता को तय करना है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने कहा कि शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि यहां कांग्रेस सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि कांग्रेस हाईकमान किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगी। सिंह ने कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे ऐसी उम्मीद नहीं है। वीरभद्र सिंह ने बुधवार को भी अपने प्रतिद्वन्द्वी माने जा रहे केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के मुख्यमंत्री बनने की संभावना को खारिज करते हुए कहा था, वह दावेदार है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह यहां नहीं आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश चुनाव, गुजरात चुनाव 2012, Virbhadra Singh, Himachal Pradesh Election, Gujarat Elections 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com