विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

कांग्रेस की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, गुजरात काउंटिंग में दखल देने से किया इनकार

गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके 25 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों के सत्यापन की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर गुजरात काउंटिंग में दखल देने से इनकार कर दिया है.

कांग्रेस की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, गुजरात काउंटिंग में दखल देने से किया इनकार
कांग्रेस की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस की 25 फीसदी VVPAT पर्चियों के सत्यापन की मांग की थी
गुजरात कांग्रेस के मोहम्मद आरिफ राजपूत ने दाखिल की थी याचिका
SC ने कहा कि चुनाव सुधार को लेकर अलग से जनहित याचिका दाखिल की जाए
नई दिल्ली: गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके 25 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों के सत्यापन की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर गुजरात काउंटिंग में दखल देने से इनकार कर दिया है. 

गुजरात चुनाव : एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो क्या कांग्रेस अपनी ही बनाई 'पिच' पर ढेर हो गई

गुजरात कांग्रेस के मोहम्मद आरिफ राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की थी कि चुनाव आयोग 50 हजार ईवीएम मशीनें वीवीपीएटी से जुड़ी हैं मगर वो एक बूथ एक मशीन पर ही पेपर ट्रेल से जांच कर रहा है. कांग्रेस ने याचिका में कहा था कि चुनाव आयोग को ये निर्देश दिया जाए कि 20 फीसदी मशीनें की गणना को वीवीपीएटी के पेपर ट्रेल से मिलान कराया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव सुधार को लेकर अलग से जनहित याचिका दाखिल की जाए. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि कोर्ट चुनाव आयोग के फैसले में तब तक दखल नहीं दे सकता जब तक याचिकाकर्ता ये साबित ना करे कि आयोग का फैसला मनमाना है.

VIDEO: राजनेताओं के ऊपर केजे राव को गुस्सा क्यों आया

 आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान गुरुवार को खत्‍म होने के बाद एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: