
बता दें कि मंगलवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कैंसिल हुआ, वो साबरमती के रास्ते सी-प्लेन पर बैठकर मेहसाना गये और उन्होंने मंदिर में पूजा-याचना की. इसके बाद वो अहमदाबाद लौट गये. इससे पहले नदी के किनारे सी-प्लेन के पहुंचते ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें - इंतजार कीजिए, गुजरात चुनाव के नतीजे जबरदस्त होंगे : राहुल गांधीWith the Government of India and Government of Gujarat working together, the strength rises manifold. This 1+ 1 is not 2 but 11 and together we will take Gujarat to new heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
15 दिनों में करीब 25 से अधिक रैलियों को करने के बाद चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह का पब्लिक स्पीच नहीं दिया. उन्होंने बस ट्विटर पर लोगों से भावनात्मक अपील की. उन्होंने गुजरात की जनता से अपील की कि गुरुवार को जब दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी तो रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. मैं गुजरात की जनता से कहता हूं कि भारी बहुमत से बीजेपी की सिर्फ जीत सुनिश्चित न करें, बल्कि राज्य के सभी बुथों से बीजेपी को जीताएं.
यह भी पढ़ें - गुजरात चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, रोड शो कैंसिल होने पर पीएम मोदी सी प्लेन से जाएंगे अंबाजी मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'गुजरात चुनाव के लिए प्रचार अभियान का अंत हो गया है. करीब साढ़े तीन साल के बाद मुझे गुजरात के कोने-कोने की में इतने बड़े पैमाने पर यात्रा करने और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला. मेरी इस यात्रा के दौरान पूरे गुजरात के लोगों से मुझे जिस तरह का प्यार मिला वैसा मुझे पिछले 40 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं मिला. इस लगाव और प्यार की वजह से ही मैं अपना पूरा समय भारत के विकास में लगा पा रहा हूं.'
आगे उन्होंने लिखा कि गुजरात में अपनी यात्रा के दौरान, लोगों से मुझे जो स्नेह मिला है, वह मेरे 40 साल के सार्वजनिक जीवन में अद्वितीय है. यह स्नेह मुझे शक्ति देता है और मुझे भारत के विकास के लिए समर्पित रहने के लिए हमेशा प्रेरित करता है.Campaigning for the Gujarat Assembly Elections 2017 ends. After three and a half years, I got the honour to travel across the length and breadth of Gujarat to seek the blessings of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया कि हमारे विरोधियों ने जिस तरह का झूठ गुजरात, यहां के विकास और मेरे बारे में फैलाया है, वो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. ये स्वभाविक है कि इससे हर गुजराती को ठेस पहुंची होगी. गुजरात की जनता विपक्ष के झूठ और नकारात्मकता को करारा जवाब देगी. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा था और बीजेपी के वादों और मुद्दों पर उन्हें घेरा था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने गुजरात का एक तरफा विकास किया. गुजरात के लोगों को जो हक मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पाया.During my travels across Gujarat, the level of affection I have received from the people is unparalleled in my 40 years of public life. This affection gives me strength and motivates me to devote all my time for India’s development.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
मोदी ने कहा कि बीजेपी की गुजरात के सुनहरे भविष्य की गारंटी है. इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि थोड़ा इंतजार कीजिए, नजीते जबर्दस्त आएंगे. राहुल ने उम्मीद जताई थी की कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में सफल रहेगी और बीजेपी के 22 साल के राज को खत्म कर देगी.The lies that our worthy opponents have spread, about Gujarat, Gujarat’s growth and about me personally is something I had never imagined. It is natural for every Gujarati to feel hurt. People of Gujarat will give a fitting reply to the negativity and lies of the opposition.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
यह भी पढ़ें - अल्पेश ठाकोर ने कहा, 80 हजार का मशरूम खाकर गोरे हो गए हैं पीएम मोदी, टि्वटर पर लोगों ने ली चुटकी
गौरतलब है कि गुजरात में 93 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान होंगे. इससे पहले बीते शनिवार को पहले चरण के में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुए थे. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. 18 तारीख को तय हो जाएगा कि गुजरात में बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रख पाती है या फिर कांग्रेस जीत से अपनी जमीन को तलाश लेगी.
VIDEO: गुजरात का गढ़ : पीएम मोदी के सी-प्लेन दौरे पर बोले राहुल, यह मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं