पीएम मोदी से राहुल गांधी का तीसरा सवाल, 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया

गांधी ने ‘‘एक दिन में एक सवाल’’ श्रृंखला के तहत मोदी से तीसरा सवाल पूछा है.

पीएम मोदी से राहुल गांधी का तीसरा सवाल, 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा तीसरा सवाल ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख जारी रखते हुए आज उनसे पूछा कि निजी कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता के पैसों को क्यों ‘‘उड़ाया’’ गया. गांधी ने ‘‘एक दिन में एक सवाल’’ श्रृंखला के तहत मोदी से तीसरा सवाल पूछा कि साल गुजरात में 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया.

मैं और मेरा परिवार शिवभक्त, लेकिन हम धर्म को लेकर 'दलाली' नहीं करते : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मेरा तीसरा सवाल है कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया.’ गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. 

वीडियो : राहुल के आरोप पर टाटा मोटर्स का जवाब
एक ओर जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के धर्म पर सवाल उठाए हैं तो राहुल ने खुद को शिवभक्त बताते हुए कहा है कि वह धर्म के नाम पर दलाली नहीं करना चाहते हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com