फाइल फोटो
अहमदाबाद:
गुजरात की भाजपा सरकार के पांच मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों ने मात दी है. हालांकि, भाजपा को गुजरात में साधारण बहुमत प्राप्त हुआ है. हारने वाले पांच मंत्रियों में आत्माराम परमार और चिमनभाई सपरिया कैबिनेट मंत्री हैं. प्रदेश भाजपा के बड़े दलित चेहरे परमार को बोटाड जिले की गधाड़ा (एससी) सीट पर कांग्रेस के प्रवीणभाई मारू ने करीब 9,500 वोटों से हराया. सपरिया को जमजोधपुर सीट पर कांग्रेस के चिरागभाई कलारिया ने हराया. कलारिया को 64,212 जबकि सपरिया को 61,694 वोट मिले.
गुजरात में बेशक जीती बीजेपी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के गृहनगर में ही खा गई मात
गुजरात सरकार में राज्य मंत्री शंकर चौधरी, केशाजी चौहान और शब्द शरण तडवी भी अपनी-अपनी सीटों पर जीतने में नाकाम रहे. चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर ने हराया. चौधरी को 95,673 जबकि ठाकोर को 1,02,328 वोट मिले. देवदार सीट से भाजपा उम्मीदवार चौहान महज 972 वोटों से हारे. उन्हें कांग्रेस के शिवाभाई भूरिया ने हराया. भूरिया को 80,432 जबकि चौहान को 79,460 वोट मिले. तडवी को नांदोड (एससी) सीट पर कांग्रेस के प्रेमसिंह वसावा ने मात दी. वसावा को 81,849 जबकि तडवी को 75,520 वोट मिले.
VIDEO: गुजरात चुनाव : बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ सूरत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुजरात में बेशक जीती बीजेपी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के गृहनगर में ही खा गई मात
गुजरात सरकार में राज्य मंत्री शंकर चौधरी, केशाजी चौहान और शब्द शरण तडवी भी अपनी-अपनी सीटों पर जीतने में नाकाम रहे. चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर ने हराया. चौधरी को 95,673 जबकि ठाकोर को 1,02,328 वोट मिले. देवदार सीट से भाजपा उम्मीदवार चौहान महज 972 वोटों से हारे. उन्हें कांग्रेस के शिवाभाई भूरिया ने हराया. भूरिया को 80,432 जबकि चौहान को 79,460 वोट मिले. तडवी को नांदोड (एससी) सीट पर कांग्रेस के प्रेमसिंह वसावा ने मात दी. वसावा को 81,849 जबकि तडवी को 75,520 वोट मिले.
VIDEO: गुजरात चुनाव : बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ सूरत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं