गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साणंद में चुनावी सभा को संबोधित किया.
साणंद (गुजरात):
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने गुजरात के विकास मॉडल के कारण ही केन्द्र में सरकार बनाई और देश की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे जनादेश देकर राहुल गांधी के प्रश्नों का उत्तर पहले ही दे दिया है. गृह मंत्री ने गांधी पर उनके सोशल मीडिया अभियान ‘‘एक सवाल एक दिन ’’ को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि कांग्रेस के 50-55 साल के शासन के बावजूद भारत गरीब क्यों रहा.
राजनाथ सिंह ने साणंद में एक जनसभा में कहा , ‘‘कांग्रेस नेता (राहुल) पूछते हैं कि भाजपा ने 22 वर्ष के अपने शासन में क्या किया? भाजपा सरकार ने 22 वर्षों में क्या किया है इसका जवाब देश की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनावों में दे दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां विकास पागल हो गया है तो राजीव गांधी फाउंडेशन ने 2012 में गुजरात सरकार की तारीफ क्यों की थी. वह गुजरात मॉडल ही था जिसके कारण भाजपा ने केन्द्र में सरकार बनाई.’’
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से 'तारीफ' पाने वाले कांग्रेस के बागी शहजाद पूनावाला ने अपने पास सीक्रेट टेप होने का दावा किया
सिंह ने कहा, ‘‘एक इकलौती पार्टी 50-55 सालों तक शासन करती रही.....तब क्या कारण है कि भारत की गिनती अभी भी विश्व के गरीब देशों में होती है? ’’ उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने वाले तीन युवा नेताओं अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी को राहुल गांधी से दूर रहने की भी सलाह दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया जहां समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि , ‘‘मैं उन्हें यह संदेश देना चााहता हूं कि राहुल गांधी उन्हें भी ले डूबेंगे.’’ केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके कारण ही भारत को विश्व समुदाय में सम्मान का स्थान मिला है और उनकी सरकार इसे दुनिया का सर्वाधिक ताकतवर देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
VIDEO : ताकत दिखाने की होड़
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और गुजरात में भाजपा के सत्ता में लौटते ही सांणद के किसानों की चिंताओं को हल कर दिया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
राजनाथ सिंह ने साणंद में एक जनसभा में कहा , ‘‘कांग्रेस नेता (राहुल) पूछते हैं कि भाजपा ने 22 वर्ष के अपने शासन में क्या किया? भाजपा सरकार ने 22 वर्षों में क्या किया है इसका जवाब देश की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनावों में दे दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां विकास पागल हो गया है तो राजीव गांधी फाउंडेशन ने 2012 में गुजरात सरकार की तारीफ क्यों की थी. वह गुजरात मॉडल ही था जिसके कारण भाजपा ने केन्द्र में सरकार बनाई.’’
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से 'तारीफ' पाने वाले कांग्रेस के बागी शहजाद पूनावाला ने अपने पास सीक्रेट टेप होने का दावा किया
सिंह ने कहा, ‘‘एक इकलौती पार्टी 50-55 सालों तक शासन करती रही.....तब क्या कारण है कि भारत की गिनती अभी भी विश्व के गरीब देशों में होती है? ’’ उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने वाले तीन युवा नेताओं अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी को राहुल गांधी से दूर रहने की भी सलाह दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया जहां समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि , ‘‘मैं उन्हें यह संदेश देना चााहता हूं कि राहुल गांधी उन्हें भी ले डूबेंगे.’’ केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके कारण ही भारत को विश्व समुदाय में सम्मान का स्थान मिला है और उनकी सरकार इसे दुनिया का सर्वाधिक ताकतवर देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
VIDEO : ताकत दिखाने की होड़
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और गुजरात में भाजपा के सत्ता में लौटते ही सांणद के किसानों की चिंताओं को हल कर दिया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं