विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

स्‍टार गोल्‍फर टाइगर वुड्स चोट से उबरे

स्‍टार गोल्‍फर टाइगर वुड्स चोट से उबरे
टाइगर वुड्स चोट के कारण वह 2015-16 सीजन में भी नहीं खेल सके थे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वुड्स ने करवाया है अपनी कमर का ऑपरेशन
इस कारण बाकी के सीजन में नहीं खेल सके थे
अब तक 79पीजीए टूर खिताब जीत चुके हैं वुड्स
वाशिंगटन:

दुनिया के पूर्व नम्बर-1 गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स चोट से उबरने के बाद नवम्बर में एक बार फिर गोल्फ कोर्स पर वापसी को तैयार हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 14 बार के मेजर विजेता वुड्स ने सोमवार को प्रतिस्पर्धा गोल्फ जगत में वापसी की घोषणा की. वुड्स ने कहा कि वह 30 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक होने वाले हीरो वर्ल्ड चैलेंज में हिस्सा लेंगे.

वुड्स ने फरवरी में दुबई डेजर्ट क्लासिक से नाम वापस लेने के बाद से प्रतिस्पर्धी गोल्फ में हिस्सा नहीं लिया है. चोट के कारण वह 2015-16 सीजन में भी नहीं खेल सके थे. इस साल अप्रैल में वुड्स ने अपनी कमर का ऑपरेशन कराया था. यह उनकी कमर की चौथी सर्जरी है. इस सर्जरी के कारण वह बाकी के सीजन में नहीं खेल सके थे.

वुड्स ने अब तक 79 पीजीए टूर खिताब जीते हैं और वह सैम स्नीड के 82 खिताब के रिकॉर्ड से तीन कदम पीछे हैं. वुड्स ने यूएस ओपन 2008 में जीता था और 2013 के बाद वह कोई भी खिताब नहीं जीत सके हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com