विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

हनी बैसोया चीन में गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर

हनी बैसोया चीन में गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर
हेनान:

हनी बैसोया ने आज यहां पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह एशिया पैसेफिक क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. 

भारतीय गोल्फ में सबसे युवा स्टार में से एक बैसोया ने छह बर्डी बनायी और इस बीच केवल एक बोगी की. उन्होंने छठे से दसवें होल के बीच लगातार पांच बर्डी बनायी थी. वह 11 अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. 

अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा (72) संयुक्त 57 वें स्थान पर हैं. विराज मादप्पा (76) और हिम्मत राय (78) का प्रदर्शन पहले दौर में निराशाजनक रहा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: