GOLF: अमरीकी कप्तान Tiger Woods लेंगे प्रेसीडेंट कप में हिस्सा

GOLF: अमरीकी कप्तान Tiger Woods लेंगे प्रेसीडेंट कप में हिस्सा

Tiger Woods की फाइल फोटो

लास एंजिलिस:

टाइगर वुड्स (Tiger Woods) अगले महीने अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ के रॉयल मेलबर्न में होने वाले प्रेसीडेंट कप गोल्फ टूर्नामेंट में अमरीकी टीम की अगुवाई करेंगे.अप्रैल में मास्टर्स में अपना 15वां मेजर खिताब और अक्टूबर में जापान में जोजो चैंपियनशिप जीतने वाले वुड्स ने 12 सदस्यीय टीम के चार कप्तानों में खुद को शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Tiger Woods ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

उनके अलावा यूएस ओपन चैंपियन गैरी वुडलैंड, पूर्व मास्टर्स चैंपियन पैट्रिक रीड ओर टोनी फिनाउ भी इनमें शामिल हैं. वुड्स 1994 के बाद प्रेसीडेंट कप में खिलाड़ी कप्तान बनने वाले पहले गोल्फर हैं.


VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनसे पहले अमेरिका के हेल इर्विन 1994 में खिलाड़ी कप्तान बने थे