विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2017

गोल्‍फ: गगनजीत भुल्‍लर ने दूसरी बार मकाऊ ओपन ट्रॉफी जीती

गोल्‍फ: गगनजीत भुल्‍लर ने दूसरी बार मकाऊ ओपन ट्रॉफी जीती
गगनजीत भुल्लर ने दूसरी बार मकाऊ ओपन जीती है (फाइल फोटो)
मकाऊ:

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने मकाऊ ओपन गोल्‍फ चैंपियनशिप जीत ली है. आज यहां चैंपियनशिप में तीन शॉट की जीत दर्ज करते हुए उन्‍होंने अपना आठवां एशियाई टूर खिताब हासिल किया. इस तरह भुल्लर ने दूसरी बार मकाऊ ओपन ट्रॉफी में अपना नाम दर्ज करा लिया, वह इससे पहले 2012 में इस खिताब को जीते थे. भुल्लर (64, 65, 74, 68) को 500,000 डॉलर राशि की इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोकना मुश्किल था, उन्होंने अंतिम दिन तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 13 अंडर 271 का रहा.

अन्य भारतीयों में पिछले दो हफ्तों में ताईवान और जापान में दो खिताब जीतने वाले अजीतेश संधु (66, 67, 71, 70) ने अंतिम दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह 10 अंडर 274 के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे. इस तरह दो भारतीय गोल्फरों ने शीर्ष तीन में जगह बनाई. संधु  फिलीपींस के एंजेलो क्यू (69) के साथ संयुक्त रूप से उप विजेता रहे.

भुल्लर बीती रात एक शॉट की बढ़त बनाये थे, लेकिन आज उन्होंने शानदार कार्ड खेलकर यह खिताब जीता. पंजाब में कपूरथला के 29 वर्षीय गोल्फर ने इस तरह अर्जुन अटवाल और ज्योति रंधावा के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने एशिया टूर में आठ जीत दर्ज की हैं.

भुल्लर ने एशियाई टूर पर खिताब एक साल पहले एशिया टूर बैंक बीआरआई-जेसीबी इंडोनेशिया ओपन 2016 में जीता था. उनके नाम अब 9 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज हो गयी हैं, जिसमें एक यूरोपीय चैलेंजर टूर खिताब भी शामिल है. दिलचस्प बात है कि यह तीसरी बार जब किसी भारतीय ने मकाऊ ओपन खिताब जीता है. भुल्लर ने 2012 में और अनिर्बान लाहिड़ी ने 2014 में खिताब जीते थे. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com