
अमेरिका और आस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देशों के प्रसारणकर्ताओं ने रूस में अगले महीने से शुरू होने वाले फीफा विश्वकप के मैचों की पल-पल की खबर ट्विटर पर प्रसारित करने का फैसला किया है. स्पोर्ट्स टेकी की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा विश्वकप में होने वाले प्रत्येक गोल की खबर सेकेंडों में पोस्ट किया जाएगा."
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के फॉक्स स्पोर्ट्स और आस्ट्रेलिया के एसबीएस प्रसारणकर्ता प्रत्येक रात को ट्विटर पर एनालीसिस शो का प्रसारण करेगा.
ट्विटर ने 12 देशों के 24 प्रशासकों के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत वह मैदान पर होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ स्टूडियो एनालीसिस का भी प्रसारण करेगा. ब्राजील, फ्रांस और स्पेन इसमें शामिल हैं.
ट्विटर के उपाध्यक्ष मैट डेरेला ने कहा, " यह पहली ऐसी जगह है जहां लोग आएंगे और देखेंगे कि क्या हो रहा है और इसके बारे में बात करेंगे. यह खासकर फुटबाल समुदाय से संबंधित लोगों के लिए हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं