![भारतीय दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने करियर में पूरे किए 15 साल: 10 बड़ी बातें भारतीय दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने करियर में पूरे किए 15 साल: 10 बड़ी बातें](https://c.ndtvimg.com/2020-06/kvfiv5mk_sunil-chhetri-afp_625x300_11_June_20.jpg?downsize=773:435)
भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अपने करियर में 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान छेत्री ने भारतीय फुटबॉल (Indian Football) में जो मुकाम हासिल किया है वह असाधारण है. सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को सिकंदराबाद (भारत) में हुआ था. छेत्री भारत के सबसे सफल फुटबॉलर हैं, बाईचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) के बाद सबसे ज्यादा ख्याती पाने वाले भारतीय फुटबॉलर के तौर पर जाने जाते हैं. बता दें कि बाईचुंग भूटिया का करियर भी 15 सालों से ज्यादा रहा है, ऐसे में सुनील भारत के दूसरे ऐसे फुटबॉलर रहे हैं जिनका करियर भारतीय फुटबॉल में 15 साल से ज्यादा रहा है. छेत्री का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो आर्मी और फुटबॉल दोनों ही फील्ड से संबंध रखता है. सुनील के माता-पिता नेपाल के रहने वाले थे और बाद में भारत आ गए थे. छेत्री के पिता आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं. छेत्री ने अपने परफॉर्मेंस से भारतीय फुटबॉल (Indian Football) का मान विदेशों में बढ़ाया है. ऐसे में जानते हैं सुनील छेत्री के बारे में 10 बड़ी बातें.
Greatful thanks to our legend captain Sunil Chetri for 15 yrs complete in International Football from our country. pic.twitter.com/W2fVAdwtVv
— LION HEART EASTBENGALIAN ARMY (@LIONHEARTEASTB1) June 12, 2020
सुनील छेत्री की मां और बहन फुटबॉल से जुड़ी हैं
भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की मां सुशीला छेत्री और बहन नेपाल महिला राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेला करती थीं.
पाकिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू
सुनील छेत्री ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर अपना डेब्यू भारत के लिए किया था. क्वेटा में खेले गए मैच में छेत्री ने अपने पहले ही मैच में एक गोल किए थे. यह मैच 1-1 से ड्रा रहा था लेकिन भारत को एक महान फुटबॉलर मिल चुका था.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर
सुनील छेत्री भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं, छेत्री ने अबतक अपने करियर में 72 गोल किए हैं. इंटरनेशनल फुटबॉल करियर में छेत्री वर्तमान फुटबॉलर की लिस्ट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे फुटबॉलर हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस मामले में अभी सबसे आगे हैं.
2008 में पहली हैट्रिक
साल 2008 में छेत्री ने एएफसी चैलेंज कप (AFC Challenge Cup) में तजाकिस्तान के खिलाफ करियर में पहली बार हैट्रिक गोल किए थे.
सुनील छेत्री भारत के 4 बड़े क्लब के लिए खेल चुके हैं
सुनील छेत्री भारत के 4 सबसे बड़े फुटबॉल क्लब के लिए भी खेले हैं. मोहन बागान, जेसीटी, ईस्ट बंगाल और डेम्पो क्लब का हिस्सा छेत्री रहे हैं. वहीं भारत का यह दिग्गज फुटबॉलर (UAE) के कैनसस सिटी विजार्ड्स क्लब (Kansas City Wizards) के लिए भी खेलने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं.
इस टीम के खिलाफ किए हैं सर्वाधिक गोल
सुनील ने चीनी ताइपी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल करने का कमाल किया है. उन्होंने अबतक इस टीम के खिलाफ 5 मैच खेले और इस दौरान 6 गोल करने में सफल रहे हैं. अबतक अपने करियर में छेत्री एआईएफएफ फुटबॉलर ऑफ द ईयर (AIFF Footballer of the Year) का खिताब 6 बार जीत चुके हैं.
Congratulations to our indian football team captain @chetrisunil11 for completing 15 years in international football hope you achieve more and more success in your life .#15YearsOfSC11 #Legend #indianfootball #sunilchetri https://t.co/yZ1xUxEWff pic.twitter.com/gvlQUguoc4
— Lakulish paliwal (@LakulishPaliwal) June 8, 2020
नेहरू कप में किया कमाल का परफॉर्मेंस
छेत्री ने अबतक नेहरू कप (Nehru Cup) में कुल 14 मैच खेले हैं इस दौरान 9 गोल करने का कमाल कर दिखाया है. नेहरू कप का नाम अब बदलकर इंटरकांटिनेंटल कप (Intercontinental Cup) कर दिया गया है.
12 बार खेल चुके हैं फीफा वर्ल्डकप क्वालीफायर
सुनील छेत्री ने अबतक अपने करियर में 12 बार फीफा वर्ल्डकप क्वालीफायर (FIFA World Cup qualifiers) मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 7 गोल करने में सफल रहे हैं.
2011 रहा सबसे शानदार
साल 2011 में सुनील छेत्री का परफॉर्मेंस शानदार रहा. इस पूरे साल छेत्री ने शानदार परफॉर्मेस करते हुए कुल 13 गोल किए थे. इसी साल भारतीय टीम AFC Asian Cup भी खेली थी.
नेहरू कप में भारत को जीताया
23 साल की उम्र में ही सुनील छेत्री ने 2007 के नेहरू कप में शानदार परफॉर्मेंस कर हर किसी को हैरान कर दिया. फाइनल में भारत में सीरिया को हराया था, टूर्नामेंट में छेत्री ने 4 गोल किए थे.
आईएसएल (ISL) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय फुटबॉलर
सुनील छेत्री आईएसएल (ISL) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय फुटबॉल हैं. छेत्री ने अबतक 39 गोल किए हैं. साल 2018 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (Asian Football Confederation) के द्वारा छेत्री को एशियाई आइकन' के तौर पर नामित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं