
- ब्राजील के महानतम फुटबॉलरों में है गिनती
- ब्राजील के लिए 97 मैचों में दाग चुके हैं 33 गोल
- क्या होगा अब रोनाल्डिन्हो का?
ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. रोनाल्डिन्हो और एसिस को असुसियोन में गिरफ्तार किया गया. 39 साल के रोनाल्डिन्हो और एसिस (49) को राजधानी से 15 किलोमीटर दूर स्थित रेजार्ट याच एंड गोल्फ क्लब से बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
Ronaldinho and his brother have been arrested for entering Paraguay with fake passports.
— Football Tweet (@Football__Tweet) March 5, 2020
His fake passport shows his correct name, birthplace, and birthdate, but it falsely suggests that he's a naturalized Paragauay citizen. pic.twitter.com/x4qBTijJMQ
यह भी पढ़ें: 10 साल के 'भारत के इस मेसी' ने दागा कमाल का गोल तो शशि थरूर हुए हैरान, कही यह बात..
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पराग्वे के आंतरिक मंत्री युस्लाइड्स असेवेडो ने कहा है कि वह रोनाल्डिन्हो का सम्मान करते हैं, लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बेटे का खुलासा, अकेलेपन और डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं महान फुटबॉलर Pele
पराग्वे और ब्राजील की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि गिफ्तारी के बाद से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में ही नजरबंद रखा गया है.
VIDEO: काफी समय पहले एनडीटीवी ने भारत के पुरुष व महिला हॉकी कप्तानों से बात की थी.
दोनों भाई बुधवार को ही पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं