
उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में सोमवार को समारा एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान रूस को 3-0 से मात देकर हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ उरुग्वे ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर किया है. उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं. वहीं रूस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं.
Key stats:
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
Only #BRA have suffered a heavier defeat as a host nation (7-1 vs #GER in 2014)
Both @LuisSuarez9 and @ECavaniOfficial have scored at the 2010, 2014, and 2018 #WorldCup tournaments #URURUS pic.twitter.com/KaH3Vd7Ikv
उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में सोमवार को समारा एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान रूस को 3-0 से मात देकर हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ उरुग्वे ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर किया है. उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं. वहीं रूस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं. पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुकी दोनों टीमें ग्रुप दौरा का अंत पहले स्थान के साथ करना चाहती थीं इसलिए दोनों ने आक्रामक फुटबाल खेली.
1930 and 1950 #WorldCup winners #URU looking.
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
We say a sad farewell to #KSA & #EGY and their wonderful fans. pic.twitter.com/y2pvKNfE9E
रूस ने बीते दो मैचों में जो आक्रामकता दिखाई तो वहीं कहीं न कहीं उरुग्वे के डिफेंस के सामने कमजोर पड़ रही थी क्योंकि मेजबान टीम अपने मौकों को फिनिश नहीं कर पा रही थी. वहीं उरुग्वे का डिफेंस तो अच्छा कर रहा था उसकी आक्रामण पंक्ति भी रूस पर हावी थी. उसे 10वें मिनट में फ्री किक मिली जिसे लुइस सुआरेज ने गोल में बदल कर उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया.
यह भी पढ़ें: कोलंबिया से 3-0 से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुआ पोलैंड
यह सुआरेज का 52वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था. एक गोल से पिछड़ने के बाद भी रूस के खेल का स्तर गिरा नहीं था. वह उसी लय में खेल रही थी. 17वें मिनट में गोल उसके पास से आकर चला गया. इस मिनट मिले रूस के कॉर्नर पर आर्टेम डज्युबा का लगाया गया हेडर एक बाउंस लेकर बार के ऊपर से चला गया.
The @Budweiser #ManoftheMatch for #URURUS is @LuisSuarez9! pic.twitter.com/A8j2UyJuNh
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
रूस की किस्मत रूठी हुई थी तो उरुग्वे के सितारे बुलंदी पर थे. रूस के लिए इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले डेनिस चेरीशेव ने आत्मघाती गोल कर उरुग्वे को 2-0 से आगे कर दिया. दरअसल 23वें मिनट में उरुग्वे को कॉर्नर मिला और रूस के डिफेंडर ने उसे क्लियर कर दिया, जो पेनाल्टी एरिया के बाहर खड़े डिएगो लाक्जाट के पास गयाा. डिएगो की किक चेरीशेव के पैर से टकरा कर नेट में चली गई और रूस के हताशा हाथ लगी.
We think @ECavaniOfficial enjoyed that one! #URURUS pic.twitter.com/oWDk20Dnss
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
उरुग्वे ने इसके बाद दो गोल करने के मौके गंवाए. रूस के लिए और बुरा यह हुआ की उसके इगोर स्मोलनिकोव को 30वें और 36वें मिनट में दो येलो कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा. यहां से रूस ने 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला.
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 25, 2018
3 wins out of 3. #URU finish Top of Group A.
Sumptuous @LuisSuarez9 free-kick, one to re-watch later.pic.twitter.com/mE7us7zBlq
दूसरे हाफ में रूस ने अपन खेल में सुधार किया और उरुग्वे के डिफेंस की परीक्षा ली. हालांकि पहले हाफ में जो फीनिश करने की कमी रूस में देखी गई थी वो इस हाफ में जारी रही. उरुग्वे का भी यही हाल था. 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद भी रूस ने उरुग्वे की आक्रमण पंक्ति के पेनल्टी एरिया में लगातार विफल किया. 69वें मिनट में हालांकि एडिल्सन कावानी ने उरुग्वे के लिए मौका बनाया लेकिन वो गेंद को गोल से दूर खेल गए और विश्व कप में अपना खाता नहीं खोल पाए. उन्होंने 90वें मिनट में कॉर्नर पर रिबाउंड पर गोल कर आखिरकार अपना खाता खोला।
VIDEO: बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को पराजित किया
उरुग्वे ने ग्रुप दौर के अपने सभी मैचों में एक भी गोल नहीं किया खाया और हमेशा क्लीनशीट हासिल की. उरुग्वे ने ऐसा पांचवीं बार किया है जब उसने विश्व कप में ग्रुप दौर का अंत क्लीनशीट के साथ किया हो. इससे पहले उरुग्वे ने 1930, 1950, 1954 और 2010 में ग्रुप दौर का अंत सभी मैचों में क्लीनशीट के साथ किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं