
अपने ही घर में खेले गए मैच में बार्सिलोना फुटबाल क्लब को रियल बेतिस के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. कैम्प नाउ स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में बेतिस क्लब ने बार्सिलोना को 4-3 से मात दी. पिछले दो साल में पहली बार बार्सिलोना को अपने घर में खेले गए किसी मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लीग सूची में बेतिस 12वें स्थान पर है, वहीं बार्सिलोना शीर्ष पर काबिज है.
All over at Camp Nou
— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 11, 2018
FC Barcelona 3-4 Real Betis
Messi (2) and Vidal / Júnior, Joaquín Lo Celso and Canales#BarçaBetis pic.twitter.com/Q0hGnfDzGp
बेतिस के लिए पिछले 20 साल में कैम्प नाउ स्टेडियम हकर में खेले गए मैच में मिली यह पहली जीत है. इस मैदान पर खेले गए पिछले आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में बार्सिलोना के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने दो गोल भी दागे लेकिन उनकी टीम बेतिस के खिलाड़ियों के आगे कमजोर नजर आई. मैच के 20वें मिनट में ही जूनियर फिरपो ने गोल कर बेतिस का खाता खोला. इसके बाद, 34वें मिनट में जोआकिन ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसी बढ़त के साथ बेतिस ने पहले हाफ का समापन किया.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले, मैं छठी बार बालोन डी ओर जीतने का हकदार हूं
बार्सिलोना ने दूसरे हाफ में खेल में वापसी तो की, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई. मेसी ने 68वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर टीम का खाता खोला. जियोवानी लो सेल्सो ने 71वें मिनट में बेतिस के लिए इस मैच का तीसरा गोल किया.आठ मिनट बाद आर्तुरो विडाल ने गोल करते हुए बार्सिलोना का स्कोर 2-3 कर दिया. बेतिस ने भी जवाबी हमला करते हुए सर्गियो कनालेस की ओर से 83वें मिनट में किए गए गोल के दम पर एक बार फिर 4-2 से बढ़त हासिल कर ली.
VIDEO: इस साल फ्रांस ने क्रोएशिया को विश्व कप खिताब जीत था.
मेसी ने 92वें मिनट में बार्सिलोना के लिए गोल किया और उसे एक बार फिर बेतिस के खिलाफ स्कोर के करीब पहुंचा दिया, लेकिन टीम हार नहीं टाल सकी और 4-3 से हार गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं