विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

खराब गले में कब लें एंटीबायोटिक? जानें...

खराब गले में कब लें एंटीबायोटिक? जानें...
नई दिल्ली: जब भी हमारा गला खराब होता है, तो हम में से कई लोग एंटीबायोटिक लेकर उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं। गला, खट्टा खाने, ठंडा पानी पीने, बाज़ार का दूषित खाना खाने की वज़ह से खराब होता है। वैसे तो गला खराब होने के और भी कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ये कारण मुख्य हैं। आपको बताना चाहते हैं कि जब भी व्यक्ति का गला खराब होता है, तो एंटीबायोटिक लेना ज़रूरी नहीं होता है। खराब गला होने के कारण आप कब-कब एंटीबायोटिक का सेवन कर सकते हैं और कब नहीं, आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, गौर कीजिए...

जानें क्या है स्ट्रेप्टोकोक्स समस्या
खराब गले के मामले में ज्यादातर संक्रमण वायरल होते हैं और इनमें एंटीबायोटिक की ज़रूरत नहीं होती। कई बार बैक्टीरिया की वज़ह से गला खराब होता है, जैसे कि स्ट्रेप्टोकोक्स। इस समस्या में एंटीबायोटिक दवा लेने की ज़रूरत पड़ती है। इसे स्ट्रेप थ्रोट इंफेक्शन भी कहा जाता है। जब अचानक गले में दर्द होने लगे, निगलने में परेशानी हो और बुखार हो तो यह खराब गला ग्रुप ए स्ट्रेप्टोकोक्स की वज़ह से हो सकता है। इसका पता रैपिड एंटीजेन डिटेक्शन टेस्ट से लगाया जा सकता है। चूंकि तीन साल से छोटे बच्चों में स्ट्रेप थ्रोट इंफेक्शन होने की संभावना नहीं होती, इसलिए टेस्ट की ज़रूरत नहीं पड़ती। हां, अगर बच्चे के किसी भाई-बहन को यह संक्रमण हो तो टेस्ट कराना पड़ सकता है।

इंडियन मेडिकल एशोसिएशन (आईएमए) के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने बताया कि “वैसे तो बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण के लक्षण एक जैसे हो सकते हैं। उनके अलावा खांसी, रिनोर्हिया, आवाज की खराबी, मुंह के छाले आम तौर पर वायरल संक्रमण होते हैं”। उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोरों में नेगेटिव एंटीजेन टेस्ट के लिए थ्रोट कल्चर का प्रयोग किया जाना चाहिए। जब पक्का हो जाए कि स्ट्रेप थ्रोट है, तो 10 दिन के लिए पेनीसिलिन दवाई का प्रयोग करना चाहिए, जो कि आसानी से सस्ती मिल जाती है। इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बेहद कम संभावना होती है”।

क्या है इसका इलाज?
पेनीसिलिन या एमॉक्सीलिन स्ट्रेप दवाई इसके इलाज के लिए बेहतर विकल्प है, क्योंकि जिन्हें पेनीसिलिन की एलर्जी न हो, उनके लिए यह काफी सुरक्षित और प्रभावशाली होता है। एजिथ्रोमाइसिन जैसे मैक्रोलाइड्स के प्रति स्ट्रेप की लड़ने की क्षमता कम हो रही है। डॉ. अग्रवाल कहते हैं कि “पांच से 15 साल के बच्चों में स्ट्रेप थ्रोट होने की संभावना ज़्यादा होती है। यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना, सर्दियां या वसंत ऋतु के शुरुआती दिन, ठंडी हवा, प्रदूषण, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता, एलर्जी, एसिड रीफलक्स विकार इसके प्रमुख कारण बन सकते हैं”।

उन्होंने कहा कि “सांस प्रणाली की ऊपरी नली में संक्रमण की वज़ह से भी यह हो सकता है। इसका पता केवल लैब टेस्ट से ही लगाया जा सकता है। जब ज़रूरत न हो, तब एंटीबायोटिक का प्रयोग भी हानिकारक हो सकता है। मरीजों को इस बारे में जागरूक रहना चाहिए”।

(इनपुट्स आईएएनएस से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bad Throat, Throat, Antibiotics, Medicine For Bad Throat, खराब गले के लिए दवाई, एंटीबायोटिक, खराब गला, गला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com