
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 2003 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से की और उसके बाद वो तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती रहीं. इसके बाद 2004 में वो मल्टी स्टारर हिन्दी फिल्म 'मस्ती' में नज़र आईं, जिसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख थे.
मस्ती से एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को प्रसिद्धि मिली और उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा के ज़रिए अपने लाखों फैन्स बनाएं. उनकी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फिल्मों में उनकी बॉलीवुड फिल्म 'जाने तू या जाने न' है. इमरान खान के साथ जेनेलिया की ये फिल्स सुपरहिट साबित हुई और उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहर भी शोहरत मिली. जेनेलिया ने बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से 2012 में शादी कर ली. इस बॉलीवुड कपल के रियान और रायल देशमुख दो बच्चे हैं. जेनेलिया ने दो बच्चों के बावजूद अपनी फिटनेस का खूब खयाल रखा है. जेनेलिया ने कई बार अपने फूडी मूमेंट भी शेयर किए हैं.
देखिए जब कपल अपनी एनिवर्सिरी पर डिनर डेट के लिए ली सर्क पहुंचे. बाद में ये कपल का पसंदीदा फूड स्पॉट बन गया.
हम लोगों की तरह ही जेनेलिया को भी फूड से बहुत प्यार है. देखिए बैंगकॉक में उनकी फैंसी ड्रिंक के साथ तस्वीर.
जेलेनिया को कुकशॉप से भी खासा लगाव है. वो अलग-अलग तरह के डिशेज को बनाने के लिए इस तरह की कुकशॉप को अटेंड करती रहती हैं. इस पोस्ट में वो बताती हैं कि उन्होंने पिच्जा ब्रेड बनाना सीखा.
रियान का बर्थडे उन्होंने कलरफुल तरीके से मनाया. देखिए तस्वीर
जेनेलिया ऑर्गेनिक फूड को पसंद करती हैं. उनके घर के गार्डन की तस्वीर जहां हर्ब्स से लेकर खुद को हेल्दी रखने के नुस्खे मौजूद हैं.
भले ही उनके फैन्स अभी उन्हें फिल्मों में नहीं देख पाते हों लेकिन वो अपने डेली रूटीन के अपडेट्स उन्हें देती रहती हैं. हैपी बर्थडे जेनेलिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं