
Aloe Vera For Weight Loss: मोटापा आज के समय की एक गंभीर समस्या मे से एक है. लेकिन इसे कंट्रोल में करना इतना भी मुश्किल नहीं. ये बात हम सभी जानते हैं कि प्रकृति में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर हैं. और एलोवेरा भी उन्हीं चीजों में से एक है. एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे आसानी से घर पर गमले में उगाया जा सकता है. हममें से ज्यादातर लोग एलोवेरा को आमतौर पर सुंदरता के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एलोवेरा से वजन को घटाया जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. एलोवेरा में फैट को कम करने वाले ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे वजन को तेजी से घटाने में मदद मिल सकती है. बसर्ते इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया गया हो.
ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल तेजी से घटेगा वजन- Aloe Vera Juice For Weight Loss:
1. एलोवेरा और नींबू-
रोजाना सुबह एलोवेरा जूस में नींबू का रस डालकर पीने से पाचन के साथ वजन को घटाने में मदद मिल सकती है. आपको एक गिलास पानी में सिर्फ 2 चम्मच एलोवेरा जूस मिला कर खाली पेट पीना है.
Spinach Recipes: पोषण से भरपूर हैं पालक से बनने वाली ये 5 स्वादिष्ट रेसिपीज

2. एलोवेरा जूस-
वजन को घटाने के लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा को साफ कर लें. इसके बाद इसके रस को एक गिलास पानी में डालकर अच्छे से मिलाएं और पी लें.
Chhath Puja 2022: इस छठ पूजा में एक नहीं बल्कि 2 तरीकों से बनाएं ठेकुआ, नोट करें रेसिपी
3. एलोवेरा और शहद-
कई लोगों को एलोवेरा जूस का स्वाद अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में वो इसे पीना बंद कर देते हैं. अगर आपको भी इसका टेस्ट कड़वा लग रहा है तो आप इसमें शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Ashwagandha: जानें अश्वगंधा खाने के फायदे और नुकसान
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं