विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

हफ्ते में बस 7 बार खाना खाते हैं Twitter CEO जैक डोर्सी

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (Twitter) के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Patrick Dorsey) ने अपने भोजन की आदतों का खुलासा करते हुए कहा कि वह सप्ताह में सात बार भोजन करते हैं, जिसमें केवल रात का खाना शामिल है.

हफ्ते में बस 7 बार खाना खाते हैं Twitter CEO जैक डोर्सी

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (Twitter) के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Patrick Dorsey) ने अपने भोजन की आदतों का खुलासा करते हुए कहा कि वह सप्ताह में सात बार भोजन करते हैं, जिसमें केवल रात का खाना शामिल है. वायर्ड के साथ एक यूट्यूब साक्षात्कार में बुधवार को डोर्सी ने आगे कहा कि उनकी अजीब जीवनशैली की लंबी सूची में अन्य बाते भी शामिल हैं, जैसे लगभग प्रतिदिन बर्फ के पानी से स्नान करना.

ट्विटर के सीईओ डोर्सी विपश्यना ध्यान और इंटरमिटेंट फास्टिंग (रुक-रुक कर भोजन करना) भी करते हैं.

वह डिनर में मछली, चिकन, स्टीक्स और हरी सब्जियां लेते हैं.

मार्च के महीने में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो डैस्जर्ट में बैरीज, और डार्क चॉकलेट लेते हैं. यही नहीं वो रोज दो घंटे मेडिटेशन (ध्यान) भी करते हैं.

हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बर्फ के पानी से स्नान करते हैं लेकिन प्रतिदिन नहीं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: