यह क्विक एंड इजी मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स बनाकर इस गर्मी में फैमिली को दें मजेदार ट्रीट

आम जिसका इस मौसम का सबसे प्रिय होता है, जिसे फलों के राजा के रूप में जाना जाता है. इसका मजा कच्चे और पके दोनों रूपों में लिया जाता है.

यह क्विक एंड इजी मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स बनाकर इस गर्मी में फैमिली को दें मजेदार ट्रीट

खास बातें

  • शायद ही कोई हो जिसे गर्मी में पॉप्सिकल्स खाना पसंद न हो.
  • यह मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
  • लस्सी और आम दोनों का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.

गर्मी दिनो दिन बढ़ती जा रही है, और ऐसे में ठंडे पानी लेकर शर्बत जैसी चीजों का सेवन कर हम खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करते हैं. बढ़ते तापमान के दौरान के साथ हमारे खान पानी की आदत में भी बदलाव हो जाता है, भले ही हममें से ज्यादातर लोगों को गर्मी का मौसम नापसंद हो लेकिन, कुछ चीजों और फलों का मजा इसी सीजन में मिलता है. आम जिसका इस मौसम का सबसे प्रिय होता है, जिसे फलों के राजा के रूप में जाना जाता है. इसका मजा कच्चे और पके दोनों रूपों में लिया जाता है. जहां कच्चे आम का उपयोग, चटनी, आम की लौंजी, आम पन्ना और अचार बनाने के लिए करते हैं, वहीं पका आम मीठा और रसीला होता है जिसे हम मैंगो शेक और स्वादिष्ट आइक्रीम बनाने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं. आम से बनने वाली ये सभी बहुत लोकप्रिय हैं और आपने इन सभी का मजा भी लिया होगा. आम यानि मैंगो से बनने वाली एक और मजेदार रेसिपी है मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स.

Chicken Balls: अपने वीकेंड को बनाएं स्पेशल इस स्वादिष्ट बाइट साइज चिकन बॉल्स के साथ

शायद ही कोई हो जिसे गर्मी में पॉप्सिकल्स खाना पसंद न हो. हम सभी ने अपने बचपन में कलरफुल स्वादिष्ट फलों से बनें पॉप्सिकल्स का मजा जरूर लिया होगा. वहीं यह मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस रेसिपी में लस्सी और आम दोनों का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, और यकीन मानिए मैंगो लवर्स को यह रेसिपी खूब पसंद आएगी. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो हर दूसरे दिन आपसे यही बनाने की डिमांड करने लगेंगे. इस रेसिपी की सबसे खास बात यह कि इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ चार चीजों की जरूरत होती है. तो देर किस बात की चलिए जानते हैं इसकी मजेदार रेसिपी:

कैसे बनाएं मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स | मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स रेसिपी

1. सबसे पहले आम की प्यूरी बना लें.

2. अब एक ​ग्राइंडिंग मिक्सिंग जार में आम की प्यूरी, पाउडर शुगर, नमक और दही लें.

3. सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड करके एक स्मूद पेस्ट बना लें.

4. एक पॉप्सिकल्स मोल्ड्स में इस मिश्रण को डालें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.

5. मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स सेट हो जाएं तो इन्हें अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करें.

मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

पॉप्सिकल्स के अलावा आप इस मौसम में आम से बेहतरीन लस्सी भी बना सकते है, जिसके लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करिश्मा कपूर की शानदार डिनर पार्टी में करीना, मलाइका के अलावा शामिल हुए ये सेलिब्रिटिज